Site icon अग्नि आलोक

आजम खान ने सरकार पर ईद के मौके पर जमकर निशाना साधा,’क्या शक्ल लेकर दुनिया के सामने जाऊं’… 

Share

लखनऊः समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने ईद के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। 27 महीने जेल में रहकर बाहर आने के बाद आजम की यह पहली ईद थी, जो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मनाई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजम खान का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का जो स्तर है, उसमें आपको ये सोचना चाहिए कि हम सब रडार पर हैं। कोई साहब गलतफहमी में न रहें।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए आजम खान ने कहा कि वह एक अच्छे आदमी और प्रधानमंत्री थे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राजनीति में मर्यादा खत्म हो चुकी है और संस्थाएं दम तोड़ चुकी हैं। उनका नाजायज इस्तेमाल किया जा रहा है। आजम खान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी बहुत बड़े डेमोक्रेटिक थे। गुजरात दंगों के बाद उन्होंने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया थाऔर कहा था कि मैं क्या शक्ल लेकर दुनिया के सामने जाऊंगा।

खान ने आगे कहा कि आज सरकारी संस्थाएं दम तोड़ रही हैं। कानून कांग्रेस के बनाए हुए हैं लेकिन उनमें हिम्मत नहीं थी। जब ये कानून बाद में देश चलाने वालों को मिले तो उन्होंने इसका इस्तेमाल विपक्ष की रीढ़ तोड़ने में किया और शायद तोड़ भी दी। अपने कार्यकर्ताओं से सपा नेता ने कहा कि जहां तक हमसे आपका साथ दिया जाएगा, हम आपका साथ देंगे।

आजम ने कहा, हमसे इतनी घृणा है और आप जानते हैं। हम शराब की दुकान लूटने वाले हैं। अपनी बीवी और बेटे के साथ गल्ले से 16 हजार 900 लूटने वाले हैं। जिन सरकारों का यह स्तर हो जाए तो आपको सोचना चाहिए कि हम सब रडार पर हैं। कोई साहब इस गलतफहमी में न रहे। जिनका कारोबार है, कब ईडी वाले उनके यहां पहुंच जाएं कोई नहीं जानता? आजम खान ने कहा कि चौकन्ना रहिए और प्यार बांटते रहिए।

Exit mobile version