Site icon अग्नि आलोक

बालाघाट नगर पालिका ने 50 रुपये में खरीदा एक समोसा!

Share

-तीन लोग मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार –चुंगी का पैसा कहां जाता है? -मजदूरों को तत्काल नहीं किया भुगतान तो करेंगे आंदोलन

बालाघाट।

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर नगर पालिका की कार्य प्रणाली पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने प्रतिमाह मजदूरों को भुगतान न किए जाने शहर की साफ सफाई के बुरे हाल होने, पेयजल सप्लाई, सहित विभिन्न कार्यो में भ्रष्टाचार और विधानसभा चुनाव हारने का बदला निकालने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जमकर जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने विभिन्न कार्यो में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराकर यथाशीघ्र नपा की कार्यकारिणी को भंग किए जाने की मांग की है। इसके अलावा विधायक अनुभा मुंजारे के नगर पालिका में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नपा अध्यक्ष और सत्तापक्ष पार्षदों के नदारद रहने को उन्होंने विधायक का अपमान बताते हुए इसकी शिकायत विधानसभा में किए जाने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कलेक्टर पूर्व विधायक गौरी शंकर बिसेन, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, सुरजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य पर शब्दों के जमकर बाण चलाए। उन्होंने मजदूरों को मजदूरी का शीघ्र भुगतान न होने पर मजदूरों के साथ मिलकर आंदोलन करने और इन सभी मुद्दों को विधायक के माध्यम से विधानसभा में उठाए जाने की चेतावनी दी है।

-रिश्तेदारों को बाहर से बुलाकर दिया जा रहा ठेका
मुंजारे ने नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर और उनके पति सुरजीत सिंह ठाकुर पर निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है। मुंजारे ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति ने बाहर से अपने रिश्तेदारों को बुलाकर विभिन्न निर्माण कार्यों का ठेका दिया है। उनके कई रिश्तेदार सिवनी और ग्वालियर से आए हैं। स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं दिया जा रहा है। बाहर से रिश्तेदारों को बुलाकर उन्हें कम देकर कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि शहर में लगाई गई स्ट्रीट लाइट के बुरे हाल है रोड पर प्रकाश नहीं आता रात के समय हमेशा अंधेरा पसरा रहता है घटिया बल्ब लगाकर बिल में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। इसके अलावा अन्य कार्य ऐसे हैं जिनमें लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

-मजदूरों को तत्काल नहीं किया भुगतान तो करेंगे आंदोलन
मुंजारे ने आगे बताया कि नगर पालिका में मजदूरों को लंबे समय से भुगतान नहीं मिल रहा है । पिछली बार एक मजदूर जहर लेकर आत्महत्या करने नगर पालिका में पहुंच गया था। मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय है वे ब्याज पर पैसा लेकर काम चला रहे हैं। उन्हें वक्त पर पेमेंट नहीं दिया जा रहा है। जिसे वह परेशान है। अब तीन तीन महीनों से मजदूरों को पेमेंट नहीं मिल रहा है ऐसी कार्यकारिणी को नपा में बैठने का कोई अधिकार नहीं बनता। यदि मजदूरों को तत्काल भुगतान नहीं किया गया तो वे नपा मजदूरों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

-चुंगी का पैसा कहां जाता है?
मुंजारे ने नपा प्रबंधन से सवाल करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रतिमाह चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि नपा में पहुंचाई जाती है। उस राशि से मजदूरों का पेमेंट किया जाता है। लेकिन वह पैसा कहां जा रहा है मजदूरों को क्यों नहीं दिया जा रहा है। हमें मालूम चला है की चुंगी का पैसा बिजली बिल में दे रहे हैं जब उनकी प्रदेश में सरकार है तो नगर पालिका का बिजली बिल माफ करना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर भी मजदूरों का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। रोजाना अखबारों में खबर चल रही है लेकिन उसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्हें जनता के काम पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वे गौरी शंकर बसेने के आगे पीछे घूमने का काम कर रहे हैं यह सब मामले विधानसभा में उठाए जाएंगे

Exit mobile version