Site icon अग्नि आलोक

बालकृष्ण मोरे भोपाल परिक्षेत्र के उप महानिरीक्षक पंजीयन

Share

भोपाल.  राज्य शासन ने इंदौर परिक्षेत्र के उप महानिरीक्षक पंजीयन, बालकृष्ण मोरे को ट्रांसफ़र करके भोपाल परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया है. साथ ही उन्हें महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय मुख्यालय में भी DIG का भी प्रभार दिया गया है। मोरे को इंदौर में शासन का राजस्व बढ़ाने एवं साफ़ सुथरी छवि का इनाम दिया गया है। वहीं भोपाल DIG उमाशंकर वाजपेयी को इंदौर DIG बनाया गया है।वाजपेयी इंदौर और धार में सीनियर रजिस्ट्रार रह चुके हैं।

Exit mobile version