Site icon अग्नि आलोक

बम ने दलबदल पर के आरोप पर चुप्पी तोड़ी

Share

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन पर नामांकन वापिस ले लिया था। इसके बाद कोई भी कांग्रेस से प्रत्याशी नहीं है। उन पर डील करके नामांकन वापिस लेने का आरोप लगा। बीजेपी में शामिल हुए बम ने दलबदल पर के आरोप पर चुप्पी तोड़ी है।

इंदौरः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बम ने नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख पर अपना नाम वापस लिया था। इसके चलते कांग्रेस की तरफ से कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है। आखिरी समय में दलबदल करने पर उनके ऊपर डील करने के आरोप लगे। इस पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर अक्षय ने चुप्पी तोड़ी है।

  दरअसल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ अलीराजपुर पहुंचे अक्षय बम को पहली बार बैठक के दौरान बोलने का मौका दिया गया। उन्होंने खुद को रामभक्त बताते हुए राम राज्य लाने के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा में शामिल होने की बात कही।

बीजेपी में जाने का खोला राज

मंगलवार के दिन आलीराजपुर में हुई बीजेपी की सभा में अक्षय बम भी पहुंचे थे। इस दौरान प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे रामभक्त हैं और राम राज्य लाने के लिए भाजपा में गए हैं। इसके अलावा उन्होंने डील या डर पर कहा कि मैंने इसकी वजह से अपना नाम वापस नहीं लिया है। बम ने कहा कि जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता हो उसको कोई क्या डील में देगा?

सनातन के लिए छोड़ देता सांसद पद

नामांकन वापसी को लेकर अक्षय बम ने कहा की मैं ये नहीं कहता की मैंने कोई बड़ा कार्य किया है। अगर मैं सांसद भी होता और मुझे सनातन धर्म के लिए जमीन पर उतर कर काम करना होता तो मैं अपने पद से त्याग पत्र दे देता। बम ने कहा कि व्यक्तिगत निर्णय से सनातन धर्म का निर्णय लेना ज्यादा जरुरी है।

कांग्रेस के डील के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे भाजपा से डील के आरोप पर जवाब देते हुए बम ने कहा कि जो आदमी 15 लाख रुपए की घड़ी पहनता है उसे कोई डील में क्या देगा? मैं बीजेपी में राम भक्त बनकर काम करना चाहता हूं। पहली बार मीडिया के सामने आए अक्षय कांति बम ने पत्रकारों के सवालों पर जवाब दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राम भक्त हूं। संघ शक्ति कलयुगे। यदि किसी को आगे बढ़ना है तो वह संघ और संगठन की शक्ति से ही आगे बढ़ सकता है। जहां संगठन मजबूत होगा वहीं, रामराज्य आएगा। हमें सनातन को पूरे विश्व में ले जाना है।

अपने ऊपर केस के बात पर नहीं दिया जवाब

बीजेपी नेता अक्षय कांति बम के ऊपर धारा 307 का केस भी चल रहा है। इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बम ने कहा कि इस पर मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मामला कोर्ट में है।

Exit mobile version