Site icon अग्नि आलोक

ईद से पहले बीड की मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से धमाका

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

बीड : महाराष्ट्र के बीड जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ईद से एक दिन पहले एक मस्जिद में धमाका हुआ है। धमाका मस्जिद में रखी गईं जेलेटिन की छड़ों से हुआ है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि मस्जिद गेवराई तहसील के अर्ध मसला गांव में है। इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। इसने कहा कि इस विस्फोट से इमारत का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

अधिकारियों ने कहा कि इस सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है। घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति है। अधिकारियों ने कहा कि गांव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

तड़के 4 बजे हुए धमाके

अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति मस्जिद के पिछले हिस्से से घुसा और कथित रूप से उसने वहां जिलेटिन की कुछ छड़ें रख दीं जिनसे विस्फोट हो गया। गांव के मुखिया ने रविवार तड़के करीब चार बजे तलवाडा पुलिस को इस घटना की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दो लोगों को पकड़ा गया

घटना की सूचना मिलने के बाद बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ फॉरेंसिक वैज्ञानिकों का दल भी मौके पर पहुंच गया है। कांवट ने कहा कि बीड पुलिस ने मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांवट ने लोगों से अफवाह न फैलाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की।

Exit mobile version