इंदौर में सभी बैंकों में ताले, बैंककर्मियों ने रैली, प्रदर्शन व सभा की*
इंदौर। बैंककर्मी संगठनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर देश के दस लाख बैंककर्मी आज से दो दिवसीय बैंक हड़ताल पर चले गए। यह हड़ताल केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण कर पूंजीपतियों के निजी हाथों में बेचने के प्रयासों के विरुद्ध की जा रही है और इसमें सभी भारतीय बैंकों के सभी वर्गों के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
आज इंदौर में भी नगर के हजारों बैंककर्मियों ने प्रातः 11 बजे से स्थानीय गांधी हॉल प्रांगण में एकत्रित होकर नारेबाजी कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं तथा युवा बैंककर्मियों की संख्या अधिक रही। प्रदर्शन के बाद हुई सभा को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण भगोलीवाल (भोपाल),बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश झा लल्लन (झारखंड), अधिकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन आलोक खरे, स्टेट बैंक अधिकारी संगठन के सचिन गोखले तथा यूनाइटेड फोरम के संयोजक मोहन कृष्ण शुक्ला आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन बैंक ऑफ महाराष्ट्र के रामदेव सायडीवाल ने किया।
सभा के बाद सभी बैंककर्मी दो-दो की पंक्ति में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और वहां प्रधानमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन सहायक कमिश्नर श्री श्रीवास्तव को अग्रेषित करने हेतु प्रस्तुत किया। ज्ञापन का वाचन अरविंद पोरवाल ने किया।
तत्पश्चात फोरम के संयोजक मोहन कृष्ण शुक्ला ने कल 17 दिसंबर का बैंक हड़ताल कार्यक्रम घोषित किया कि कल प्रातः 11 बजे से सभी बैंककर्मी अपने-अपने बैंकों के प्रशासनिक कार्यालय या मुख्य शाखा पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।इस हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (जीपीओ शाखा), बैंक ऑफ इंडिया एवं कनारा बैंक (बैंक ऑफ इंडिया वायएन रोड शाखा), पंजाब नेशनल बैंक (सपना-संगीता रोड प्र.का.), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (एमजी रोड प्र.का.), इंडियन बैंक (न्यू पलासिया शाखा), बैंक ऑफ बड़ौदा (एबी रोड शाखा), यूको बैंक (प्र.का.साकेत), यूनियन बैंक (प्र.का. एलआईजी चौराहा) आदि स्थान तय किये गए हैं। शेष बैंकों के बैंककर्मी अपने निकटतम प्रदर्शन में शामिल होंगे।
-मोहन कृष्ण शुक्ला