Site icon अग्नि आलोक

मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले मोहुआ मोइत्रा ने PM मोदी से पूछ डाले ये सवाल

Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के कुछ घंटे पहले ही तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम से दो सवाल पूछे हैं। उनका यह सवाल दिल्ली में प्रदर्शन कर रही भारत की एथलीट बेटियों और अदाणी मसले पर है।

ट्विटर पर उन्होंने पीएम मोदी के समक्ष दो सवाल रखे हैं। उन्होंने कहा- “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आज मन की बात का 100वां एपिसोड है। यूएन के हेडक्वाटर में भी इस एपिसोड का प्रसारण होने वाला है, तो कृपया हमें यह बताएं-

स्मृति ईरानी पर साधा था निशाना
तृणमूल कांग्रेस के सांसद का पहला सवाल भारत के शीर्ष पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग और कथित यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने को लेकर उनके इस्तीफे की मांग को लेकर चल रहे विरोध के संबंध में है। मोइत्रा ने शनिवार को भाजपा के महिला कार्यकर्ताओं को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने उन पर पहलवानों के विरोध के मुद्दे पर चुप्पी साधने पर कटाक्ष किया।

Exit mobile version