इंदौर
राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार इंदौर में आज रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिले में विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत 77 हजार से अधिक हितग्राहियों को रोजगार के लिये 786 करोड़ से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिले में इन योजनाओं के लाभार्थियों को आज रोजगार दिवस पर ग्रामीण हाट बाजार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
यह कार्यक्रम विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री एस.एस. मण्डलोई, जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.एस. मण्डलोई, लीड बैंक मैनेजर श्री सुनील ढाका सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रोजगार दिवस पर आज यहां रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया। इसमें 15 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने नौकरी के लिये युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि युवा स्वरोजगार स्थापित करें। इससे वे खुद तो रोजगार पायेंगे ही साथ ही वे दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनेंगे।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक श्री एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, भगवान बिरसा मुंड़ा, तथा टंट्या मामा स्वरोजगार योजना, संत रविदास तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना आदि के तहत जिले में नवम्बर 2022 के पश्चात अब तक 77 हजार से अधिक हितग्राहियों को 786 करोड़ रूपये से अधिक का ऋण स्वीकृत कर वितरित किया गया है। आज रोजगार दिवस पर इन लाभार्थियों को हितलाभ का प्रमाण-पत्र दिया गया।
*जिला स्तरीय रोजगार मेला*
रोजगार दिवस पर आज ग्रामीण हाट बाजार में रोजगार मेला भी लगाया गया। उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि मेले में कुल 19 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन्होंने 228 युवाओं का प्रारंभिक चयन नौकरी के लिये किया। मेले में कुल पंजीयन 431 थे। प्रमुख रूप से सेल्स एग्जीक्यूटिव,ऑपरेटर, पीकर , मार्केटिंग, सर्वेयर, बीमा सलाहकार, टेलीकॉलर ओर रिकवरी ऑफिसर आदि पदों के लिए चयन किया गया।
मेले में बीकेटी टायर, सेफाली बिजनेस सॉल्यूशन, एरेना(पटेल)सुजुकी, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, पत्रिका न्यूज़, डी टी इंडस्ट्री, जस्ट डायल, जाना स्मॉल फाइनेंस, देविका सिक्योरिटी, डॉ रेड्डी फाउंडेशन, द अर्श हॉउस 13) ओसियन मोटर्स, एसएनटी रिमोट, बालाजी पेपर इंदौर, यशस्वी टैलेंट मैनेजमेंट, एसएसबी स्किल, शुभ संकल्प तथा श्याम आटोमोटिव कंपनियों ने भाग लिया।