Site icon अग्नि आलोक

 मध्‍य प्रदेश में साल के आखिरी दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS इधर से उधर; उज्‍जैन कलेक्‍टर हटाए गए

Share

मध्य प्रदेश में नए साल की दस्तक से पहले प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। राज्य में हुए प्रशासनिक फेरबदल से दस आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री, विमानन और जनसंपर्क विभाग के सचिव विवेक पोरवाल के स्थान पर संदीप यादव को सचिव एवं जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा। नए साल के पहले दिन बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ेगी।

10 आईएएस अफसरों के तबादले

मध्य प्रदेश में नए साल की दस्तक से पहले प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। राज्य में हुए प्रशासनिक फेरबदल से दस आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं।

चार जिलों के कलेक्‍टर बदले गए

नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन का कलेक्टर बनाया गया है। बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को गुना का कलेक्टर बनाया गया है, बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है। नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीणा को बनाया गया है।

नए साल के पहले दिन मध्‍य प्रदेश में बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में आज से कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। इसके साथ ही एक बार फिर तीव्र ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है। शनिवार-रविवार के दौरान प्रदेश के सभी संभागों का मौसम शुष्क बना रहा। खजुराहो, नौगांव, दतिया में तीव्र शीतल दिन की स्थिति बनी। वहीं सतना, टीकमगढ़ में शीतल दिन की स्थिति रही।

भू-अभिलेखों के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार

मध्यप्रदेश में जल्दी भू-अभिलेखों को हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं रहा है, आमजन की यह समस्या साइबर तहसील के जरिए सुलझाना आसान हो रहा है। राज्य के हर जिले में साइबर तहसील की व्यवस्था अमल में लाई जा रही है और इसकी शुरुआत नए साल पर खरगोन से होने वाली है।

गुना बस हादसा : पुलिस ने बस के फरार मालिक को गिरफ्तार किया

मध्य प्रदेश के गुना में हुए बस हादसे के सिलसिले में फरार चल रहे उसके मालिक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मान सिंह ठाकुर ने कहा कि बस मालिक भानु प्रताप सिंह सिकरवार चार दिन पहले दुर्घटना के बाद से फरार था। पुलिस के मुताबिक 27 दिसंबर की रात करीब नौ बजे गुना-आरोन रोड पर डंपर से टकराने के बाद एक बस पलट गई थी और उसमें आग लग गई थी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी।

राहुल गांधी साधारण सांसद हैं, उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दें : लक्ष्मण सिंह

कांग्रेस के पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता एवं सांसद हैं, और उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिये । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के अनुज लक्ष्मण सिंह शनिवार को मध्यप्रदेश के गुना में कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में बयान देते हैं, तो उनका चेहरा टीवी पर कम दिखाया जाता है, तो इसपर सिंह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी एक सांसद हैं, वह (पार्टी के) अध्यक्ष नहीं हैं, और कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हैं। इसके अलावा राहुल गांधी कुछ नहीं हैं।’’

नए विधायकों की लगेगी पाठशाला

मध्य प्रदेश में गठित हुई 16वीं विधानसभा में निर्वाचित होकर आए सदस्यों में बड़ी संख्या ऐसे सदस्यों की है जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं। लिहाजा इन सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे।

शिवपुरी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, फसलों पर पाले की आशंका

शिवपुरी जिले में इस समय कड़ाके की ठंड देखी जा रही है। इस बीच रविवार को 11:00 बजे तक कोहरा छाया रहा। जिले में कोहरा छाने के बीच अब इस समय पड़ रही सर्दी से फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। शिवपुरी कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ एमके भार्गव ने बताया कि इस समय कोहरे के कारण मटर, चना, मूंग और टमाटर की फसलों को नुकसान हो सकता है इसलिए कृषकों के लिए कृषकों को आवश्यक ध्यान देना चाहिए। कृषि वैज्ञानिक डॉ एमके भार्गव ने किसानों के लिए कुछ कृषि परामर्श जारी किया है।

जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह को पकड़ा

जबलपुर जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है। जीआरपी ने इन चोरो के पास से सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर इन्हे सलाखों के पीछे पहुचाया है। जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि बालाघाट निवासी फेबा मिंज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इतवारी रीवा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन में अज्ञात बदमाश द्वारा उनका लेडीज पर्स जिसमे सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल रखा था चोरी हो गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है।

Exit mobile version