Site icon अग्नि आलोक

“बिग बाजार” दिवालिया ..बैंको के 20,000 करोड़ स्वाहा.

Share

बिग बाजार के दिवालिया होने के “साइड इफेक्ट्स

*- अम्बानी ने बिग बाजार के लगभग सारे स्टोर पर कब्जा कर लिया है..स्टोर्स के नाम अब “स्मार्ट स्टोर्स” है..बिग बाजार गायब हो चुका है..*
*- यानी अम्बानी अब 24,000 करोड़ दे कर बिग बाजार नही खरीदेगा..यानी अम्बानी को फ्री में बिग बाजार मिल गया..फ्री में माल मिलता है तो पैसे क्यो देगा?*
*- बैंको को बिग बाजार से पैसे लेने है..पर बिग बाजार दिवालिया है..तो दिवालिया कानून लागू होगा..रिलायंस पर बैंको की कोई दावेदारी नही बनती..*
*- तो अब बैंकों के 20,000 करोड़ 10%-20% मे अम्बानी/या और कोई सेटल करेगा..यानी 20,000 करोड़ का माल 2000-4000 करोड़ में बिकेगा..(इतने में भी बिकना मुश्किल है)*
* जब रिलायंस ने 24,000 करोड़ में बिग बाजार खरीदने की घोषणा की थी तब भी मैंने लिखा था कि बिग बाजार के पैसे रिलायंस वापस करेगा ये बात मुझे हजम नही होती है..ये सारी बातें महामारी के वक्त से लिख रहा हूँ..(पुरानी पोस्ट देखिए, सब लिखा मिलेगा)*
* इसके अलावा अभी अमेज़ॉन का केस, सिंगापुर कोर्ट का केस, भारतीय कोर्ट का केस वगैरह सेटल हो कर दिवालिया घोषित होने तक आप रिलायंस के “स्मार्ट स्टोर्स” में “महा डिस्काउंट धमाका” का आंनद ले रहे होंगे.*
*मैंने हर्षद मेहता से के कर आजतक बहुत सारे फ्रॉड देखे..पर बैंको की ऐसी लूट कभी नही देखी..पढ़ो हनुमान चालीसा, रोको अजान और बनाओ लुटेरों का नया हिंदुस्तान.. #krishiyer (सोर्स : भारत के हर अखबार के अंदरूनी पन्नो में छोटी सी खबर)

Exit mobile version