Site icon अग्नि आलोक

कांग्रेस में बड़ा बदलाव, सुरजेवाला की जगह जितेन्द्र सिंह बनाए गए प्रदेश प्रभारी

Share

भोपाल विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक साथ मिली हार के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव किए गए हैं। मध्यप्रदेश की बात करें तो पहले प्रदेश अध्यक्ष बदलकर जीतू पटवारी को बनाया गया और अब प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की जगह जितेन्द्र सिंह को एमपी का प्रभारी बनाया गया है। जितेन्द्र सिंह असम के भी प्रभारी हैं और उन्हें मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार कांग्रेस आलाकमान ने सौंपा है।

हार के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव
विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बड़े बदलाव करते हुए कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। मध्यप्रदेश का प्रभारी जहां जितेन्द्र सिंह को बनाया गया है तो वहीं छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह राजस्थान में सुखजिंदर सिंह रंधावा को प्रभारी बनाया गया है। वहीं मध्यप्रदेश के प्रभारी रहे रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभार दिया गया है।

आखिर कौन हैं जितेन्द्र सिंह
– जितेन्द्र सिंह राजस्थान के अलवर के शाही परिवार से हैं।
– वर्तमान में जितेन्द्र सिंह असम में प्रदेश प्रभारी हैं और अब उन्हें मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी भी दी गई है।
– जितेन्द्र सिंह 2011 में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं।
-जितेन्द्र सिंह 2012 में भारत सरकार के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रक्षा राज्य मंत्री रह चुके हैं।

Exit mobile version