मई महीने के पहले कारोबार दिन यानी आज सोमवार 2 मई को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले। बीएसएई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 594.89 अंक यानी 1.04% लुढ़कर कर 56,465.98 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83% की गिरावट के साथ 17,102.55 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3.71 पर्सेंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, टाइटन, सनफार्मा, एशियन पेंट्स के शेयरों में बड़ी गिरावट नजर आ रही है। इन तीनों कंपनियों के शेयरों में 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट है।आज सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और IT शेयराें में है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स-लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, कोटक बैकं, सनफार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, विप्रो और ONGC के शेयर हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाय तो प्राइवेट बैंक इंडेक्स को छोड़ लगभग सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट है। मेटल कंपनियों के शेयरों में 1.30% की गिरावट नजर आ रही है। वहीं, आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में 1.28% की गिरावट है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
इस हफ्ते बाजार की चाल पर स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध-प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ”अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट के बाद इस सप्ताह बाजारों की शुरुआत सुस्त रहने की संभावना है। निवेशकों का ध्यान फिर अमेरिका में एफओएमसी बैठक के नतीजों पर रहेगा। एफओएमसी की बैठक बुधवार हो होनी और भारतीय बाजार बृहस्पतिवार को इसपर प्रतिक्रिया देगा। उन्होंने कहा, ”इस सप्ताह बाजार पर वैश्विक संकेतक हावी रहेंगे क्योंकि एफओएमसी बैठक के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) भी ब्याज दर पर निर्णय लेगा। साथ ही अमेरिका के रोजगार के आंकड़े और वैश्विक स्तर पर पीएमआई आंकड़े भी इसी सप्ताह आने हैं।”
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ”यह सप्ताह छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी दिवसों का होगा। सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम और आंकड़े आने जा रहे हैं। बाजार के निवेशक सबसे पहले वाहन बिक्री के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देंगे।” मिश्रा ने कहा, ”वृहद मोर्चे पर विनिर्माण पीएमआई तथा सेवा पीएमआई के आंकड़े क्रमश: दो मई और पांच मई को आएंगे। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ चार मई को खुलेगा। वैश्विक मोर्चे पर सभी की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक के बैठक के नतीजों पर रहेगी।”