Site icon अग्नि आलोक

बिहार में राजभवन पहुंचे भाजपा के बड़े नेता…..आज ही इस्तीफा दे सकते हैं नीतिश

Share

पटना। बिहार में फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। आप सोच रहे हैं, बिहार में नीतिश की सरकार ही हैं, लेकिन अब वे महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए के गुट में आ जाएंगे। हालांकि, गठबंधन जरूर बदल जाएगा लेकिन सीएम नीतीश कुमार ही बने रहने वाले हैं। इस बार फिर पुराना फॉर्मूला ही तैयार किया गया है। इसके तहत बीजेपी से दो उपमुख्यमंत्री बनने की बात कही जा रही है। वहीं, स्पीकर भी भाजपा गुट से ही होगा है।


बता दें कि इसके पहले नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय जनता दल कोटे के मंत्री के विभाग के किसी भी फाइल पर किसी भी तरह के आदेश पर तत्काल रोक लगा दी है। वहीं, राजद कोटे के मंत्रियों ने सरकारी गाड़ियां सरकार को वापस कर दी हैं।


दूसरी ओर जदयू ने अपने कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम में मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार शाम 3:00 बजे होने वाली है। इसमें जदयू के सभी शीर्ष नेता शामिल रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद नीतीश इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के राजभवन पहुंचने के साथ ही सियासी हलचल और तेज हो गई है।


सूत्र बता रहे हैं कि घटनाक्रम कल से पहले भी संभव हो सकता है। इस बीच खबर है कि जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह लगातार अपने सांसदों को फोन कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द पटना पहुंचने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि इस निर्देश के बाद जदयू संसद आज शाम तक पटना पहुंच जाएंगे। इस बीच बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े पटना चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह भी बिहार में नई राजनीतिक हलचल के मद्देनजर ही पटना पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश कार्य समिति सभी सांसद और सभी विधायकों की बैठक है।

Exit mobile version