Site icon अग्नि आलोक

बस ऑपरेटर्स को .बड़ी राहत.. .. मध्य प्रदेश के बस ऑपरेटर का 3 महीने का टैक्स माफ करेगी शिवराज सरकार

Share

भोपाल। मध्य प्रदेश में बस ऑपरेटर्स की मांग के चलते 3 महीने तक बस का संचालन बंद रहा। अब सरकार ने एक बड़ी राहत बस ऑपरेटर्स को दे रही है। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान 3 महीने तक का बस ऑपरेटर का टैक्स माफ करने पर सहमति बनाई है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि कोरोना काल में बसों का संचालन बंद रहा ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि 3 महीने का टैक्स माफ किया जाए। इसको लेकर जल्द आदेश जारी किए जाएंगे।

बीते मंगलवार को बस ऑपरेटर और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच मुलाकात हुई। जिसमें बस ऑपरेटर ने परिवहन मंत्री से टैक्स माफी की मांग रखी थी। इस चर्चा के पश्चात परिवहन मंत्री राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में चर्चा की।

दरअसल प्रदेश में साढ़े 4 हजार से ज्यादा बसों का परिवहन होता है। कोरोना काल के दौरान बसों के पहिए पूरी तरीके से जाम रहे और इस दौरान बस ऑपरेटर्स पर निकल रहे टैक्स को सरकार माफ करने जा रही है। सरकार के फैसले से बस ऑपरेटर का करीब का 30 करोड़ से ज्यादा का टैक्स माफ होगा।

बसों का किराया फिर बढ़ेगा
बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के चलते बस ऑपरेटर ने किराया वृद्धि की मांग की है। हाल ही में बसों का किराया बढ़ाया गया था, लेकिन फिर से किराया बढ़ाए जाने की मांग की जा रही हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सरकार बस ऑपरेटर की मांग पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखेगी कि यात्रियों पर किराया वृद्धि का ज्यादा भार ना आए और बस ऑपरेटर का नुकसान भी ना हो।

Exit mobile version