भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। भोपाल से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है और अब इसी बीच भाजपा में एक बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। नए समीकरणों के तहत अब पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सागर संभाग का क्लस्टर हेड बनाया गया है ।
लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठकों के बाद नजर आए नए समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अब भाजपा ने मध्यप्रदेश में दो बड़े बदलाव किए हैं। भाजपा ने पूर्व गृहमंत्री को सागर संभाग का क्लस्टर हेड बनाया है तो वहीं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को भोपाल संभाग का क्लस्टर हेड नियुक्त किया है। यानी साफ है कि सागर संभाग में लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां और कार्यक्रम नरोत्तम मिश्रा ही देखेगें। यहां ये भी बता दें कि नरोत्तम मिश्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी राजनीतिक गलियारों में तेजी से चल रही हैं।
भाजपा जल्द कर सकती है अभियान की शुरुआत
बताया जा रहा है कि भाजपा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के मूड में आ चुकी है और जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरूआत भी कर सकती है। अभियान की शुरूआत मध्यप्रदेश में आदिवासी क्षेत्र झाबुआ से हो सकती है। संभावनाएं ये भी हैं कि खुद पीएम नरेन्द्र मोदी अभियान की शुरूआत करने आ सकते हैं।