Site icon अग्नि आलोक

इंदौर पहुंची राहत की बड़ी खेप:जामनगर से इंदौर पहुंचा ऑक्सीजन का पहला टैंकर

Share

इंदौर

शनिवार रात 10.30 बजे जामनगर से इंदौर के लिए 30 टन ऑक्सीजन लेकर पहला टैंकर पहुंचा। इसका पूरे शहर को इंतजार था। अब रोजाना इस तरह से ऑक्सीजन टैंकर जामनगर से आते रहेंगे। पहले टैंकर के आगमन पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने चंदन नगर में टैंकर का स्वागत किया।

दो दिन पहले भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने इंदौर के लिए अलग से ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है। शनिवार रात जामनगर से ऑक्सीजन का टैंकर इंदौर पहुंचा। अब रोजाना जामनगर से 100 टन ऑक्सीजन इंदौर आएगी। पहले टैंकर में 30 टन ऑक्सीजन बताई गई। इसके पहले 90 टन ऑक्सीजन भिलाई स्टील प्लांट से मध्यप्रदेश भेजने की व्यवस्था की गई है। ये ऑक्सीजन इंदौर सहित संभाग के 9 जिलों के अस्पतालों को आवश्यकता के अनुसार भेजी जाएगी।

इंदौर में प्रतिदिन 72 से 75 टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है। इसके पहले यह खपत 90 टन तक पहुंच गई थी। प्रशासन ने ऑक्सीजन का ऑडिट शुरू करवाया और अस्पतालों में फिजूल खर्च होने वाली ऑक्सीजन को रोका गया तो ऑक्सीजन की खपत में कमी आ गई।

Exit mobile version