Site icon अग्नि आलोक

बिहार लोसेआ Protests: भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर , पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद

Share

बिहार लोक सेवा आयोग की 13 दिसंबर को ली गई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पूरी तरह रद्द करके दोबारा आयोजितकरने की मांग के साथ जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर गुरुवार से गांधी मैदान में बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पटना जिला प्रशासन ने बिना इजाजत के भूख हड़ताल पर बैठने और पटना हाईकोर्ट के आदेश के उल्लंघन के आरोप में प्रशांत किशोर और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक और केस दर्ज कर दिया है। उधर, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को इस मसले पर बिहार बंद बुलाया है।

पटना का गांधी मैदान और आसपास के इलाके धरना, प्रदर्शन वगैरह के लिए एक प्रतिबंधित क्षेत्र हैं। पटना में पिछले सात साल से गर्दनीबाग इलाके में धरना, प्रदर्शन की जगह निर्धारित है। छात्र-छात्रा बीपीएससी विरोधी धरना और प्रदर्शन भी गर्दनीबाग में ही कर रहे थे। पिछले रविवार को प्रशांत किशोर ने परीक्षार्थियों को गांधी मैदान में जुटा लिया था और वहां से लोग मुख्यमंत्री आवास मार्च करने निकल गए थे। प्रशांत किशोर के मार्च से निकल जाने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। उस दिन भी प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 600 अज्ञात लोगों पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था।

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बिना अनुमति के 150 लोगों के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया है। डीएम ने बताया कि प्रशासन ने पीके को नोटिस जारी किया था और बता दिया था कि अगर वो गांधी मैदान से भूख हड़ताल का कार्यक्रम नहीं हटाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

बीपीएससी अभ्यर्थी 13 दिसंबर के बाद से ही पटना में डटे हुए हैं और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की है और बाकी परीक्षा रद्द करने से मना कर दिया है। राज्य सरकार ने भी इस मसले से पल्ला झाड़ लिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ किया था कि आयोग एक स्वतंत्र निकाय है और इस मसले पर छात्रों के हित में कोई भी निर्णय वही लेगा।

पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्नान किया

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर बिहार बंद का आह्वान किया है। पप्पू यादव आंदोलनकारी परीक्षार्थियों के समर्थन में हैं और इस मसले पर राज्यपाल से भी मिल चुके हैं। पप्पू यादव ने अपील की है कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सड़क और रेल रोककर बीपीएससी आंदोलन को अपना समर्थन दिखाएं।

Exit mobile version