भाजपा की ओर से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिदि्ध कुमारी को चौथी बार मैदान में उतारने के बाद यहां बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं। टिकट के दावेदार पूर्व यूआईटी चेयरमेन महावीर रांका ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को बैठक की। इसका लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया गया। बैठक में रांका ने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है। ऐसे में पार्टी से पुन: विचार कर टिकट परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। पार्टी ने यदि समय रहते संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से जो निर्देश मिलेगा, उसकी पालना करेंगे। पार्टी को कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराने के लिए 25 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे सार्दुलसिंह सर्किल से कोटगेट तक पैदलमार्च निकाला जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में रांका समर्थक मौजूद रहे।
बीकानेर पश्चिम : कांग्रेस में भी बगावत के सुर, किराडू का विप्र कल्याण बोर्ड से इस्तीफा
बीकानेर. बीकानेर पश्चिम से बी.डी. कल्ला को टिकट देने से नाराज कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने रविवार रात सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। किराडू ने कहा कि कांग्रेस की ओर से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दिए गए टिकट से वे आहत है। इसलिए प्रदेश विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य तथा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन में अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे। किराडू प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव सहित कांग्रेस सेवादल के दस साल तक जिलाध्यक्ष भी रहे हैं।