Site icon अग्नि आलोक

शाहनवाज हुसैन काे उम्मीदवार बना भाजपा ने बड़ा दांव खेला

Share

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रहे शाहनवाज को बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। शाहनवाज हुसैन अभी जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव में भाजपा के प्रभारी थे और वहां पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। भाजपा वहां पहली बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। माना जा रहा है कि शाहनवाज को विधान परिषद में भेजकर इसका पुरस्कार मिला है।
पहली बार किशनगंज से चुनाव जीते: शाहनवाज पहली बार किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री बने। उन्हें युवा मामलों का मंत्री बनाया गया, वर्ष 2001 में कोल मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिला। 2003 में टेक्सटाइल मंत्री बने। उस समय उन्हें देश के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बनने का गौरव भी मिला। 2004 में वे लोकसभा का चुनाव हार गए, लेकिन 2006 में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से हुए उपचुनाव में फिर जीत हासिल की। वर्ष 2009 में भी उन्हें जीत मिली, लेकिन 2014 में वे फिर चुनाव हार गए। 2019 में भागलपुर सीट जदयू के कोटे में चली गई, जिससे उन्हें चुनाव में उतरने का अवसर ही नहीं मिला।

Exit mobile version