Site icon अग्नि आलोक

यूपी के इन 17 जिलों में भाजपा ने दी सबको मात

Share

लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले अभी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मी चल रही है। वैसे तो चुनाव तीन जुलाई का होना है लेकिन शनिवार को नामांकन का आखिरी दिन से यह स्पष्ट हो गया कि 18 जिलों में चुनाव की नौबत ही नहीं आएगी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का 17 जिलों में निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है, जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा का इटावा सीट पर निर्विरोध अध्यक्ष बनना निश्चित है। राज्य निर्वाचन आयोग 29 जून को नामांकन वापसी की अवधि बीत जाने के बाद यहां के प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर देगा। अब आगामी 3 जुलाई को शेष बचे 57 जिलों में मतदान कराया जाएगा।

शनिवार को हुए नामांकन के बाद यह स्थिति सामने आई। अब बाकी जिलों में मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा- रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच है। शनिवार को दोपहर तीन बजे तक नामांकन दखिल होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गयी। जांच में कई प्रत्याशियों के पर्चे खामियों के चलते खारिज भी किये गये मगर इसके बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी 29 जून को सही नामांकन दाखिल करने वाले या अकेले नामांकन करने वाले उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित तभी घोषित किया जाएगा जब नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इन जिलों में निर्विरोध निर्वाचन
मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बांदा, मऊ, गोरखपुर, गोण्डा, बलरामपुर, चित्रकूट, श्रावस्ती और वाराणसी। इनमें से 17 जिलों में भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जाएंगे। जबकि इटावा में सपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित होंगे।Share on:

Exit mobile version