Site icon अग्नि आलोक

पंकजा मुंडे के हाथ निराशा, भाजपा ने नहीं बनाया MLC उम्मीदवार; बहन प्रीतम को भी लगा था झटका

Share

भाजपा ने महाराष्ट्र में होने वाले 10 विधान परिषद सीटों के चुनाव के लिए अपने 5 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में सीनियर लीडर पंकजा मुंडे का नाम  शामिल नहीं है, जिसे लेकर सूबे की सियासत में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लिस्ट आने से पहले भाजपा के दिग्गज ओबीसी नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी को मौका दिए जाने की चर्चाएं थीं। महाराष्ट्र में 20 जून को विधान परिषद चुनाव होने वाले हैं। भाजपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में विधान परिषद में नेता विपक्ष यशवंत डारेकर, पूर्व मंत्री राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे और प्रसाद मिनेष लाड शामिल हैं। उमा गिरीश तो महाराष्ट्र में भाजपा के महिला मोर्चे की अध्यक्षा भी हैं।

पंकजा मुंडे ने विधान परिषद के लिए मौका दिए जाने के सवाल पर पिछले दिनों टिप्पणी की थी कि मैं अवसरों का लाभ उठाने में यकीन रखती हूं। उसके बाद से ये कयास और तेज हो गए थे कि क्या पंकजा मुंडे को विधान परिषद के लिए मौका मिल सकता है। महाराष्ट्र भाजपा के शीर्ष नेताओं से पंकजा मुंडे की अदावत रही है। यही नहीं कई बार वह इसे लेकर असंतोष भी जाहिर कर चुकी हैं। इसके अलावा पिछले दिनों शरद पवार, आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओें के साथ उन्होंने एक इवेंट में मंच साझा किया था। इसे लेकर भी कयास लगे थे।

ऐसे में पंकजा मुंडे का भाजपा की लिस्ट में शामिल न होना भले चौंकाने वाली बात नहीं है, लेकिन राज्य के सियासी समीकरणों पर इसका असर जरूर देखने को मिल सकता है। मुंडे परिवार का बीड़ और उसके आसपास के इलाकों में असर देखा जाता है। पंकजा के पिता भाजपा में ओबीसी सियासत के बड़े चेहरे थे और उनकी बेटियां उस विरासत पर दावा करती रही हैं। गौरतलब है कि पंकजा मुंडे की छोटी बहन प्रीतम मुंडे भी केंद्रीय मंत्री बनने की रेस में थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था। बीड़ के ही भगवत कराड को भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बनाया था।

Exit mobile version