Site icon अग्नि आलोक

प्रॉपर्टी विवाद में बीजेपी महामंत्री हार्डिया और सांसद प्रतिनिधि में बंद कमरे में मारपीट

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इंदौर

इंदौर के बीजेपी महामंत्री और सांसद प्रतिनिधि द्वारा प्रॉपर्टी विवाद में जमकर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। बंद कमरे में अपने रिश्तेदारों की पिटाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मामला थाने तक भी पहुंचा। जिसमें पीड़ित पर ही पुलिस ने कार्रवाई की है।

मामला भंवरकुआ इलाके का है। यहां योगेश हार्डिया और उनकी पत्नी लता हार्डिया को बात करने बुलाया था। यहां बंद कमरे में बीजेपी के महामंत्री अविनेश हार्डिया और प्रतिनिधि कमल गोस्वामी भी हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो रविवार का ही बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मामले की शिकायत करने योगेश भंवरकुआ थाने पहुंचे थे। जहां उन पर ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी।

पांच माह से भाई कर रहा विवाद

मामले में अविनेश हार्डिया का कहना है कि पांच माह से उनका भाई योगेश प्रॉप्रट्री को लेकर विवाद कर रहा है। कुछ संपत्ति भी उसे पिता मदन ने दे दी है। लेकिन उसके बाद भी वह आए दिन विवाद करता है। रविवार सुबह भी उसने विवाद किया। पिता ने थाने में उसके खिलाफ कारवाई की है।

में समझाइश देने गया था

मामले में कमल गोस्वामी का कहना है कि वीडियो में कई ये नही दिख रहा है कि मेरे द्वारा मारपीट की थी। प्रॉप्रट्री विवाद में दो भाई झगड़ रहे थे। में तो समझाइश देने गया था आप वीडियो ठीक से देखे कही में गलत नही हूं।

वीडियो नही देखा,सड़क पर कर रहे थे हंगामा

भंवरकुआ टीआई शंशिकांत चौरसिया के मुताबिक उन्होंने कमरे में मारपीट का वीडियो नही देखा। पिता मदन की शिकायत पर बेटे योगेश के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कारवाई की गई है। थाने से बाद में उसे जमानत पर छोड़ भी दिया गया। बेटा आईटी पार्क के यहां पिता से बदसलूकी कर रहा था।

Exit mobile version