अग्नि आलोक

भाजपा नेताओं झारखंड में रैली निकालना पड़ा भारी,3 पूर्व मुख्यमंत्री, 51 बीजेपी नेताओं समेत 12 हजार अज्ञात पर केस दर्ज…

Share

हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा निकाली गई युवा आक्रोश रैली भारी पड़ गई. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की आक्रोश रैली में जमकर बवाल हुआ. पत्थरबाजी और हंगामे के बाद पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का प्रयोग किया. इस घटनाक्रम में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी और कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा निकाली गई युवा आक्रोश रैली भारी पड़ गई. आक्रोश रैली में जमकर बवाल हुआ. पत्थरबाजी और हंगामे के बाद पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का प्रयोग किया. उग्र प्रदर्शन के बाद अब रांची के लालपुर थाना में बीजेपी के 3 पूर्व मुख्यमंत्री सहित 51 नामजद और 12 हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा 23 अगस्त को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश रैली आयोजित की गई थी. युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छलावा, अनुबंध कर्मियों के साथ धोखाधड़ी और राज्य के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर यह रैली आयोजित की गई थी. इस रैली में झारखंड के 24 जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचे थे.

उग्र हो गए कार्यकर्ता

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की और बैरिकेडिंग के ऊपर कंटीले तार लगाए. इसी दौरान कार्यकर्ता उग्र हो गए और बैरिकेडिंग पर चढ़कर उसे तोड़ने का प्रयास करने लगे. इस दौरान जमकर बवाल मचा और प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पर अड़े थे. उग्र भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले भी दागे. इस घेराव में दर्जनों कार्यकर्ता घायल हुए और कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए.

ये हैं प्रमुख नाम

उग्र प्रदर्शन के बाद अब रांची के लालपुर थाना में बीजेपी के 3 पूर्व मुख्यमंत्री सहित 51 नामजद और 12 हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें बीजेपी के कई विधायक और राज्यसभा सांसद शामिल हैं. इनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

Exit mobile version