अनूपपुर। रविवार की सुबह तकरीबन 8:00 बजे ग्राम खमरिया स्थित नाले से अवैध रेत का परिवहन करते सोनालिका ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है यह ट्रैक्टर महीनों से अवैध रेत के परिवहन में लगा हुआ था, सोनालिका ट्रैक्टर का नंबर एमपी 65 AA 1570 को जप्त कर सीतापुर स्थित वन विभाग के कैंप में खड़ा किया गया है। जानकारी के अनुसार भंगहा के भाजपा नेता गंगा सिंह का ट्रैक्टर है जो अपनी पत्नी सावित्री बाई के नाम से क्रय कर अवैध रेत के परिवहन में लगाया हुआ था।
वन विभाग की टीम ने किया जप्त
ग्राम खमरिया के कक्ष क्रमांक आरएफ 395 से अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। वन मंडला अधिकारी, उप वन मंडल अधिकारी एवं वन परीक्षेत्राधिकारी के निर्देशन में परिक्षेत्र सहायक संतोष श्रीवास्तव, बीट गार्ड खमरिया वनरक्षक भाई लाल राठौर, वनरक्षक सुरेश प्रजापति, नर्मदा पटेल एवं रहीस खान के द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक पीओआर नंबर 467/ 07 के तहत अपराध दर्ज कर सीतापुर स्थित वन विभाग के कैंप पर खड़ा कराया गया है।
हो सकती है राजसात की कार्यवाही
अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन में पकड़े गए सोनालिका ट्रैक्टर और भाजपा नेता गंगा सिंह की पत्नी सावित्रीबाई सिंह के नाम से जिस ट्रैक्टर को जप्त किया गया है उस पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा राजसात की कार्यवाही की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर पकड़ में आने के बाद कई भाजपा नेताओं के फोन भी आने लगे थे, बचाने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन वन विभाग की टीम ने उनकी एक भी नहीं सुनी। हालांकि राजसात होने की कार्यवाही में भी भाजपा नेताओं की दखलअंदाजी हो सकती है