Site icon अग्नि आलोक

सोनीपत में कांग्रेस, अंबाला में निर्दलीय जीते, पंचकूला से बीजेपी आगे

Share

बीजेपी-जेजेपी सरकार पर किसान आंदोलन भारी

चंडीगढ़
नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। नतीजे हरियाणा सरकार के लिए बड़ा झटका साबित हो रहे हैं। चुनाव नतीजों में निर्दलीय कांग्रेस और बीजेपी का गेम बिगाड़ते नजर आ रहे हैं। निर्दलीय बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। शुरुआती नतीजों में हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर किसान आंदोलन भारी पड़ता नजर आ रहा है।

नगर निगम नतीजे-
सोनीपत LIVE: नगर निगम में कांग्रेस जीती
सोनीपत नगर निगम चुनाव में महापौर का पद कांग्रेस के खाते में गया है। कांग्रेस उम्मीदवार निखिल मदान ने बीजेपी प्रत्याशी ललित बत्रा को 13,818 मतों से हराकर जीत दर्ज की। सोनीपत में मेयर पद के लिए मतों की गणना के 18 राउंड हुए, जबकि पार्षद पदों के लिए 20 वार्ड में अलग-अलग राउंड में काउंटिंग हो रही है।

अंबाला LIVE: अनिल विज के गढ़ में बीजेपी हारी
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के इलाके में बीजेपी को मात मिली है। अंबाला नगर निगम में मेयर पद के लिए जन चेतना पार्टी की उम्मीदवार शक्ति राणी शर्मा ने जीत दर्ज की। बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा को हराया।

पंचकूला LIVE: नगर निगम में बीजेपी आगे
पंचकूला में बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर मजबूत बढ़त बना ली है। पंचकूला नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में बीजेपी के कुलभूषणा गोयल 12वें राउंड के बाद 4335 वोटों से आगे चल रहे हैं। 12वें राउंड में बीजोपी को 22115 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्‍याशी को 17780 मिले।

नगर परिषद नतीजे-
रेवाड़ी LIVE: निर्दलीय छाए, बीजेपी पिछड़ी
रेवाड़ी में भी निर्दलीयों ने बाजी मारी है। रेवाड़ी में अभी तक 9 वार्डों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से निर्दलीयों ने 6 तो कांग्रेस समर्थित ने 1 सीट और बीजेपी ने 2 जीतों पर जीत दर्ज की। हालांकि रेवाड़ी नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पूनम यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी उपमा यादव को 2086 वोटों से हराया।

नगर पालिका नतीजे-
सांपला LIVE: हुड्डा के गढ़ में मुरझाया कमल
हुड्डा के गढ़ रोहतक में बीजेपी की बड़ी हार। सांपला नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए 4 हजार से ज्यादा वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी पूजा ने जीत दर्ज की। निर्दलीय उम्मदीवार पूजा को 6,668 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के सोनू को 2462 वोट मिले। पूजा का परिवार हुड्डा समर्थक बताया जाता है।

उकलाना LIVE: कांग्रेस-बीजेपी पस्त, निर्दलीय जीते
उकलाना नगर पालिका के चुनाव में बीजेपी-जेजेपी के साथ ही कांग्रेस के हौसले भी पस्त नजर आए। सभी 13 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुशील साहू ने बाजी मारी।

धारूहेड़ा LIVE: धारूहेड़ा नगर पालिका के प्रधान बने निर्दलीय
धारूहेड़ा नगर पालिका के प्रधान पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह ने जीत दर्ज की है। कंवर सिंह को 3048 वोट मिले। कंवर सिंह धारूहेड़ा के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं।

कहां कितने वार्ड पर हो रही है गिनती?

बता दें कि तीनों नगर निगमों में 20-20 वार्ड हैं। रेवाड़ी नगर परिषद में 31 वार्ड जबकि सांपला नगरपालिका में 15, धारुहेड़ा में 17 और उकलाना नगरपालिका में 13 वार्ड हैं।

27 दिसंबर को हुए थे चुनाव
हरियाणा के सोनीपत, पंचकूला और अंबाला नगर निगम के साथ रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना नगर पालिका के लिए 27 दिसंबर को मतदान हुए थे। निकाय चुनाव में करीब 60 फीसदी मतदान हुए थे। एक महीने से अधिक समय से जारी किसान आंदोलन का हरियाणा की राजनीति पर असर पड़ा है। वहीं आज किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत होने वाली है। ऐसे में सभी की निगाहें हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव नतीजे पर है।

पहली बार मेयर का चुनाव
हरियाणा में तीन नगर निगम समेत सात निकाय चुनाव के नतीजे आज आएंगे। दिलचस्प यह है कि इस बार मेयर की सीधे वोटिंग को लेकर हरियाणा का पहला चुनाव है। इससे पहले पार्षद ही मेयर चुनते थे।

बीजेपी ने यहां उतारे अपने उम्मीदवार
बीजेपी ने गठबंधन के फॉर्म्युले के तहत तीनों नगर निगम- सोनीपत, पंचकूला और अंबाला के मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा रेवाड़ी नगर परिषद और सांपला नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार भी चुनावी मैदान पर हैं।

कांग्रेस-बीजेपी के बीच टक्कर
बीजेपी की सहयोगी जेजेपी ने धारुहेड़ा और उकलाना नगरपालिका के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने सिर्फ तीनों नगर निगम के मेयर सीट और रेवाड़ी नगर परिषद में चेयरमैन के लिए उम्मीदवार उतारे। वार्ड पार्षदों के लिए प्रत्याशी नहीं खड़े गए।

Exit mobile version