Site icon अग्नि आलोक

BJP की दूसरी सूची आज:C कैटेगरी में रखी गईं इंदौर की 2 सीटें

Share

इंदौर

मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपनी दूसरी सूची आज शाम या कल तक जारी कर सकती है। दूसरी सूची को लेकर बुधवार शाम को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी की दूसरी सूची में शामिल होने वाले नामों पर मुहर लग गई है। इसमें इंदौर की भी 2 सीटें शामिल हैं। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए थे।

बीजेपी ने आगामी चुनाव को लेकर टिकट वितरण के लिए प्रदेश की 230 सीटों को चार (A, B, C और D) कैटेगरी में बांटा है। बीजेपी 25 दिन पहले D कैटेगरी में शामिल 39 सीटों पर टिकट घोषित कर चुकी है। इसमें इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट भी शामिल थीं। वहीं बीजेपी अब अपनी दूसरी सूची में C कैटेगरी में शामिल सीटों पर टिकट घोषित करने की तैयारी में है। इसमें एक सीट इंदौर शहर से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 हैं और दूसरी इंदौर ग्रामीण की देपालपुर विधानसभा सीट हो सकती है।

हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि बीजेपी दूसरी सूची में इंदौर को होल्ड भी कर सकती है। बीजेपी ने भले ही C कैटेगरी में इंदौर 1 और देपालपुर को शामिल किया है लेकिन पार्टी दूसरी सूची में इन सीटों के नाम घोषित करने में जल्दी नहीं करेगी। हालांकि, इसकी क्या वजह है, यह भी दिलचस्प है

वह 2 कारण जिस वजह से बीजेपी इंदौर 1 और देपालपुर को कर सकती है होल्ड…

यह मापदंड है A, B, C और D कैटेगरी के

C कैटेगरी में शामिल इंदौर की 2 सीटों पर यह समीकरण बने हुए है

इंदौर 1 में यह 7 नेता ताल ठोंक रहे हैं…

सुदर्शन गुप्ता : 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संजय शुक्ला से 8 हजार 163 वोट से हारे। लेकिन 2022 में हुए नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र को अपने क्षेत्र से 20 हजार से ज्यादा की लीड दिलाई थी। प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के इंदौर में सबसे भरोसेमंद समर्थक माने जाते हैं। गुप्ता युवा मोर्चा के समय से ही तोमर के नजदीकी रहे हैं।

देपालपुर से पूर्व विधायक और आईडीए अध्यक्ष सहित कुल 3 नेता ठोंक रहे ताल…

मनोज पटेल : पूर्व मंत्री और जनसंघ के दिग्गज नेता निर्भय सिंह के पुत्र हैं। पूर्व में देपालपुर से विधायक रह चुके हैं। सीएम के खास माने जाते हैं।

इंदौर 1 और देपालपुर में हो रहा विरोध, दोनों ही सीटों पर पूर्व विधायकों का विरोध

इंदौर 1- दो बार के विधायक सुदर्शन गुप्ता की दावेदारी का विरोध उनके समर्थक नेता ही कर रहे हैं। ​​​​​​बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने गुप्ता के विरोध में रैली भी निकाली। इसमें ‘अमित शाह न्याय करो’ और ‘भाजपा जिंदाबाद’ के साथ ‘अबकी बार, नया उम्मीदवार’ जैसे नारे भी लगे। विरोधियों का एक गुट सुदर्शन को टिकट नहीं देने की मांग लेकर भोपाल में भी अपनी बात रख चुका है।

सुदर्शन गुप्ता का बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भोपाल में भी विरोध दर्ज करा चुके है।

देपालपुर- इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट पर स्थानीय प्रत्याशी की मांग की को लेकर पूर्व विधायक का विरोध हो रहा है। 2018 चुनाव में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने यही मांग उठाई थी। नतीजा यह रहा कि इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनोज पटेल हार गए। सूत्रों का कहना है कि देपालपुर के स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आलाकमान को बता दिया है कि इस बार भी बाहरी उम्मीदवार उतारा जाता है तो 2018 जैसी हार तय है।

Exit mobile version