Site icon अग्नि आलोक

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व तलब कर सकता हैशेखावत को

Share

सिंधिया और उनके समर्थकों के खिलाफ बयानबाजी को लेकर भोपाल से दिल्ली तक शिकायत

इंदौर। सिंधिया और उनके समर्थकों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व तलब कर सकता है। कल शेखावत ने सिंधिया के करीबी मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। सूत्रों का कहना है कि पार्टी उनसे इस मामले में जवाब तलब करेगी। उनके बिगड़े बोल की शिकायत भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंची है।

पहले दीपक जोशी, फिर सत्यनारायण सत्तन और अब भंवरसिंह शेखावत ने भाजपा से नाराजगी जताई है। जोशी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं तो सत्तन गुरु को संगठन ने भोपाल बुलाया है, वहीं कल शेखावत ने भी सिंधिया और उनके समर्थकों पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे आए तो उनका हमने स्वागत किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिताया भी, लेकिन बाद में जो स्थिति बनी, वो पीड़ादायक है। उन्होंने मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव पर खुलेआम कई गंभीर आरोप लगाए।  इसके बाद सिंधिया समर्थक एक मंत्री ने शेखावत की वीडियो रिकार्डिंग एक शिकायत के साथ भोपाल पहुंचाई है तो दिल्ली भी शिकायत भेजी गई है। माना जा रहा है कि इस मामले में शेखावत को जल्द ही भोपाल बुलाया जा सकता है।

Exit mobile version