Site icon अग्नि आलोक

प्रीतीश नंदी के निधन के बाद से बॉलीवुड शोक में, लेकिन नीना गुप्ता ने दी गाली

Share

नीना गुप्ता ने लिखा कि “क्या आपको पता है कि प्रीतीश नंदी ने मेरे साथ क्या किया है। मैं उसको बासटर्ड कहती हूं। उसने मेरे बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया था और उसको पब्लिश कर दिया था। इसलिए कोई RIP नहीं। आप समझ सकते हैं और मेरे पास में इसका सबूत भी है।”

नई दिल्ली: फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी अब इस दुनिया में नहीं हैं. बुधवार (8 जनवरी) को उनका निधन हो गया. इस खबर के बाद से बॉलीवुड शोक में है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी देते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया. फिल्ममेकर होने के साथ-साथ कवि, राइटर और पत्रकार रहे प्रीतीश नंदी के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स दुखी हैं.

सभी सोशल मीडिया पर याद कर अपने अनुभवों को शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लेकिन ‘बधाई हो’ एक्ट्रेस ने उनके निधन पर दुख जताने से इनकार कर दिया. उन्होंने नो RIP लिखते हुए न सिर्फ उन्हें गाली दी. बल्कि इसके पीछे की पूरी कहानी को भी बयां किया.

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रीतीश नंदी को सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए, उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे मुंबई में उनके शुरुआती दिनों में वो उनके (एक्टर) के लिए सपोर्ट सिस्टम और मेरी स्ट्रेंथ का एक बड़ा सोर्स थे. नीना गुप्ता ने अनुपम खेर के ही पोस्ट पर कॉमेंट किया और प्रीतीश नंदी के निधन पर शोक जताने से साफ-साफ इंकार कर दिया.

नीना के हालांकि अब कॉमेंट्स डिलीट कर चुकी हैं, लेकिन वो कहानी वायरल हो रही है, जिसकी वजह से नीना ने यह सब लिखा था. नीना गुप्ता ने अनुपम खेर की पोस्ट पर चौंकाने वाला कॉमेंट किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने प्रीतीश नंदी पर चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, ‘क्या आप जानते हैं, उसने मेरे साथ क्या किया और मैंने उसे खुलेआम बासटर्ड कह. उसने मेरी बेबी का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया था और उसे पब्लिश कर दिया था’.उन्होंने एक और पोस्ट किया और कहा- ‘तो कोई RIP नहीं, आप समझ गए, और मेरे पास इसका सबूत है.’

नीना गुप्ता ने अनुपम खेर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि “क्या आपको पता है कि प्रीतीश नंदी ने मेरे साथ क्या किया है। मैं उसको बासटर्ड कहती हूं। उसने मेरे बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया था और उसको पब्लिश कर दिया था। इसलिए कोई RIP नहीं। आप समझ सकते हैं और मेरे पास में इसका सबूत भी है।”

Exit mobile version