Site icon अग्नि आलोक

बम की धमकियां- 20 से ज्यादा फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग

Share

-एक हफ्ते में 90 धमकियां और सभी झूठी
नई दिल्ली। देश में यात्री विमानों को मिल रहीं बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार के बाद रविवार को भी 20 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसमें इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की कुल छह-छह विमान शामिल हैं।
यहां बताते चलें कि पिछले एक हफ्ते में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है, हालांकि ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं। इससे पहले 19 अक्टूबर शनिवार को 30 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे सैकड़ों यात्री घंटों तक परेशान होते रहे। इन धमकियों के कारण एयरलाइंस को अब तक 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए एयरलाइंस की स्थिति पर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही केंद्र ने सीआइएसएफ, एनआईए, और आईबी को भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

Exit mobile version