अग्नि आलोक

मुरादाबाद में बनाए जा रहे हैं पीतल के राधा-कृष्ण

Share

मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. तो वहीं इन पीतल के उत्पादन के साथ-साथ जिले में पीतल के राधा कृष्ण भी तैयार हो रहे हैं. जो शिल्पकारों द्वारा बेहद सुंदर-सुंदर नक्काशी कर तैयार किया जा रहे हैं.

वर्तमान स्थिति की बात करें तो राधा कृष्ण की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. पीतल के राधा कृष्ण लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. इन राधा कृष्ण की खासियत यह है कि उनके चारों ओर जीवनी की भी नकाशी की गई है. जिसमें उनके जेल से लेकर शुरू हुई सफर से अंत तक की पूरी कहानी दर्शाई गई है.

4 फुट के हैं राधा कृष्ण
पीतल कारोबारी सच्चदेवा जी ने बताया कि मुरादाबाद में पीतल के राधा कृष्ण है. जिनका साइज 4 फ़ीट है. इसके साथ ही इसमे दोनों तरफ कढ़ाई की गई है. इसमे चारो ओर जेल से लेकर कंश मारने तक कि पूरी जीवनी की कढ़ाई की गई है. यह 65 किलो का पीस है. इसके साथ ही 900 रुपए किलो के हिसाब से दिया जाता है. यह मथुरा वृंदावन जाता है.

राधा कृष्ण की डिमांड
साउथ में लोग बड़ी-बड़ी कोठी और बिल्डिंगों में इसे रखते हैं. लेकिन हाल ही में इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है. इतना ही नहीं जब से राम मंदिर बनना शुरू हुआ है. तबसे इसकी डिमांड कुछ ज्यादा बढ़ी है. लोगों को यह बहुत पसंद आ रहा है. मथुरा वृंदावन में भी इसकी अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है.

.

Exit mobile version