अग्नि आलोक

ब्रेकिंग समाचार – गूगल पर एक लाख का जुर्माना, बीजेपी के विरोध से ठाणे समेत महाराष्ट्र की 5 सीटों पर फंसा पेच,जोमैटो समेत चार कंपनियों को 192 करोड़ का नोटिस,RBI की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज से;

Share

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया है। भाजपा में शामिल होने या एक महीने में गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई: आतिशी,भारत में चुनाव के बाद सुधर सकते हैं भारत-पाक रिश्ते: पाकिस्तान रक्षा मंत्री आसिफ,राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई टलीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि चुनाव के बाद उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा।

गूगल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना; अमेरिकी यूजर के इनकॉग्निटो मोड का डेटा हटाएगा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को गगूल पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। उच्च न्यायालय ने गूगल को यह अर्थदंड गलत तथ्य प्रस्तुत करने और यूरोपीय पेटेंट कार्यालय (ईपीओ) द्वारा पेटेंट से इनकार करने के संबंध में जानकारी का खुलासा करने में विफलता के लिए सुनाया है। न्यायमूर्ति प्रथिबा एम सिंह ने पेटेंट और डिजाइन के सहायक नियंत्रक के आवेदन को खारिज करने के आदेश के खिलाफ गूगल द्वारा दायर अपील को भी खारिज कर दिया है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि आविष्कारी कदमों की कमी के कारण गूगल का आवेदन खारिज किया गया है तो वहीं, गूगल ने दावा किया है कि एप्लिकेशन को ईपीओ से पहले ही छोड़ दिया था। 

गूगल हटाएगा इनकॉग्निटो मोड का यूजर डाटा
गूगल अपने क्रोम ब्राउजर में प्राइवेसी फीचर के तौर पर प्रचारित किए जाने वाले इनकॉग्निटो मोड में भी यूजर के सर्च डाटा को जमा करता रहा है। इस हरकत के खिलाफ 2020 में एक मुकदमा दायर किया गया। इसी मामले में अब गूगल अमेरिका के करीब 13.6 करोड़ लोगों के इनकॉग्निटो मोड के सर्च डाटा को नष्ट करने पर सहमत हो गया है। इस मामले में हुए समझौते की कीमत करीब 500 करोड़ डॉलर तय हुई है।

हालांकि, किसी भी गूगल यूजर या वादकर्ता को गूगल की तरफ से कोई मौद्रिक लाभ नहीं मिलेगा। बल्कि, यह कीमत गूगल को इस डाटा को नष्ट करने के लिए खर्च करनी होगी। इसके अलावा गूगल ऐसे पुख्ता व्यवस्था भी बनाएगा, जिसके तहत भविष्य में यूजर का इस तरह का कोई डाटा जमा नहीं किया जा सके। हालांकि, इस मामले के आधार पर व्यक्तिगत तौर पर लोग गूगल के खिलाफ मौद्रिक लाभ के लिए क्षतिपूर्ति का दावा कर सकते हैं।

 ताइवान के पास दक्षिणी जापानी द्वीप पर जोरदार भूकंप, सुनामी की भी चेतावनी

ताइवान के पास दक्षिणी जापानी द्वीप पर जोरदार भूकंप आया है। स्थानीय मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावानी जारी की है।  पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?
भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

RBI की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज से; पूर्व तटीय रेलवे को माल लदान में बड़ी सफलता

सरकारी क्षेत्रों और उद्योगों के साथ उचित योजना और समन्वय के साथ विभिन्न चुनौतियों के बावजूद यह उल्लेखनीय लोडिंग हासिल की गई है।  

ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) को बड़ी सफलता मिली है। इसने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 256.22 मिलियन टन मूल माल ढुलाई की है। यह साल-दर-साल 6.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है। एक बयान में, पूर्व तटीय रेलवे ने कहा कि यह लगातार पांचवीं बार 200 मिलियन टन माल लदान के मील के पत्थर को पार करने वाला पहला क्षेत्र बन गया है। रेलवे ने आगे बताया, ‘सरकारी क्षेत्रों और उद्योगों के साथ उचित योजना और समन्वय के साथ विभिन्न चुनौतियों के बावजूद यह उल्लेखनीय लोडिंग हासिल की गई है।’ 

जोमैटो समेत चार कंपनियों को 192 करोड़ का नोटिस
फूड डिलीवरी एप जोमैटो समेत चार कंपनियों को 192.03 करोड़ रुपये का कर नोटिस मिला है। इसमें अकेले जोमैटो को 184 करोड़ का सेवा कर नोटिस मिला है। इसमें जुर्माना भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को बताया, उसे भारत से बाहर अपने ग्राहकों को की गई बिक्री के आधार पर अक्तूबर, 2014 से जून, 2017 के लिए सेवा कर का भुगतान न करने पर नोटिस मिला है। इसके अलावा, यूनाइटेड स्पिरिट्स लि. को कुछ सांविधिक घोषणा पत्र व डिलिवरी प्रमाण जमा न करने पर ब्याज सहित 5.51 करोड़ का नोटिस मिला है। वहीं, वेदांता लि. को इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के लिए 1.86 करोड़ का जीएसटी नोटिस आैर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को भी 66.70 लाख का नोटिस मिला है।

श्याओमी की ई-कार : 27 मिनट में 50,000 बुकिंग
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रखा है। चीन की कंपनी ने सेडान इलेक्ट्रिक कार (ई-कार) एसयू7 लॉन्च की है। खास बात है कि बुकिंग शुरू होने के महज 4 मिनट के भीतर 10,000 ई-कार बुक हो गईं। 7 मिनट बाद 20,000 व 27 मिनट में 50,000 इकाई बुकिंग पहुंच गई। वहीं, एक घंटे में बुकिंग का आंकड़ा 90,000 पहुंच गया। इसकी डिलीवरी अप्रैल अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

आईटीआर फॉर्म एक, दो और चार ई-फाइलिंग पोर्टल पर जारी
आयकर विभाग ने पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए आईटीआर (आयकर रिटर्न) फॉर्म एक, दो और चार को एक अप्रैल, 2024 से ई-फाइलिंग पोर्टल पर जारी कर दिया है। आयकरदाता अपनी आय के अनुसार 2023-24 का रिटर्न भरने के लिए इन फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

फॉर्म-1 : वे आयकरदाता इसे भर सकते हैं, जो नौकरीपेशा हैं। साथ ही, अन्य साधनों से जैसे ब्याज, लाभांश और पेंशन के साथ कृषि से 50 हजार रुपये तक आय हो। हालांकि, कुल सालाना आय 50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
फॉर्म-2 : वैसे आयकरदाता जिनके पास एक से ज्यादा मकान हैं और जिन्हें कैपिटल गेन का लाभ मिल रहा है, वे इसे भर सकते हैं।
फॉर्म-4 : यह फॉर्म उनके लिए है, जिनकी आय कारोबार से होती है और जो पेशेवर 44एडी, 44एडीए और 44एई के दायरे में आते हैं।

इरेडा ने दिया 25,089 करोड़ रुपये का कर्ज
सरकारी कंपनी इरेडा ने 2023-24 में 25,089 करोड़ रुपये का कर्ज दिया। इस दौरान 37,354 करोड़ के कर्ज मंजूर किए गए। 2022-23 में 47,076 करोड़ का कर्ज दिया गया था। जनवरी-मार्च में कंपनी ने 23,796 करोड़ का कर्ज मंजूर किया है, जो एक साल पहले की तुलना में दोगुना है। 

संजय नायर 2024-25 के लिए एसोचैम अध्यक्ष
सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड के चेयरमैन संजय नायर ने 2024-25 के लिए एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार संभाला है। उन्होंने स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह की जगह ली। एसोचैम ने कहा, नायर के पास वैश्विक वित्तीय और पूंजी बाजारों में चार दशक का अनुभव है।

आरबीआई की तीन दिनी एमपीसी बैठक आज से
अगले कुछ महीनों तक देश में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी के बीच आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू हो रही है। फैसले की घोषणा 5 अप्रैल को होगी। एसबीआई ने कहा, ब्याज दरों में कटौती तीसरी तिमाही से संभव है। 

कच्चा तेल 88 डॉलर के पार, कीमतें छह माह में सर्वाधिक, रूसी तेल इकाइयों पर यूक्रेन का हमला है वजह

आपूर्ति संबंधी दिक्कतों की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 88 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गईं। यह अक्तूबर, 2023 के बाद इसका छह महीने का उच्च स्तर है। रूस की तेल इकाइयों पर यूक्रेन के हमलों व मध्य पूर्व देशों में बढ़ रहे संघर्षों के कारण तेल की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इससे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमतें 1.29 डॉलर बढ़कर 88.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.30 डॉलर बढ़कर 85.01 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

यूक्रेन ने मंगलवार को रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक पर ड्रोन से हमला किया। हालांकि, इस हमले से रिफाइनरी की प्राथमिक तेल शोधन इकाई प्रभावित हुई है। प्रभावित इकाई संयंत्र की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 3.40 लाख बैरल प्रतिदिन का आधा हिस्सा है।

दरअसल, यूक्रेन ने मंगलवार को रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक पर ड्रोन से हमला किया। हालांकि, इस हमले से रिफाइनरी की प्राथमिक तेल शोधन इकाई प्रभावित हुई है। प्रभावित इकाई संयंत्र की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 3.40 लाख बैरल प्रतिदिन का आधा हिस्सा है। शीर्ष तीन वैश्विक तेल उत्पादकों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक रूस तेल रिफाइनरियों पर यूक्रेनी हमलों से जूझ रहा है। इसके जवाब में उसने यूक्रेनी ऊर्जा इन्फ्रा ढांचे पर हमले बढ़ा दिए हैं।

88.71 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचा ब्रेंट क्रूड, 1.29 डॉलर की तेजी
ओपेक सदस्य दूसरी तिमाही के अंत तक 22 लाख बैरल प्रतिदिन की वर्तमान स्वैच्छिक उत्पादन कटौती को बनाए रख सकते हैं। ओपेक के तेल उत्पादन में पिछले महीने 50,000 बैरल प्रतिदिन की गिरावट देखने को मिली थी। इससे स्वैच्छिक कटौती का कुछ प्रभाव पड़ता दिख रहा है।

आगे भी कीमतों में उछाल की आशंका
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा, वह सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास के खिलाफ संदिग्ध इस्रायली हवाई हमले के लिए जवाबी कार्रवाई करेगा। इस्रायल गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध में है। इससे भी तेल की कीमतों में आगे उछाल आने की आशंका है।

किसानों से सीधे न खरीदें कारोबारी; गेहूं खरीद पर 17 साल बाद केंद्र सरकार की ऐसी सलाह

केंद्र सरकार ने शीर्ष गेहूं उत्पादक राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि निजी व्यापारी इस साल कम-से-कम तीन करोड़ टन गेहूं खरीदने की भारतीय खाद्य निगम की योजना के रास्ते में बाधा न बनें। 

सूत्रों ने कहा, सरकार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के घटते भंडार को बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में गेहूं खरीदने की तैयारी में है। इसलिए, निजी व्यापारियों को अनौपचारिक रूप से कम-से-कम अप्रैल में उन थोक बाजारों से दूर रहने को कहा गया है, जहां किसान अपनी उपज एफसीआई या इन व्यापारियों को बेचते हैं। छोटे व्यापारियों व प्रोसेसर को छोड़कर हर किसी को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा।

एफसीआई की खरीद योजना में बाधा न बनें व्यापारी
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने शीर्ष गेहूं उत्पादक राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि निजी व्यापारी इस साल कम-से-कम तीन करोड़ टन गेहूं खरीदने की भारतीय खाद्य निगम की योजना के रास्ते में बाधा न बनें। भारतीय खाद्य निगम ने 2023 के दौरान स्थानीय किसानों से 2.62 करोड़ टन गेहूं की खरीदारी की थी, जबकि सरकार की ओर से खरीदारी लक्ष्य 3.41 करोड़ टन रखा गया था।

ये बड़े खरीदार
देश के अनाज बाजारों में सक्रिय व्यापारियों में कारगिल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लुईस ड्रेफस और ओलम समूह शामिल हैं।

बीजेपी के विरोध से ठाणे समेत महाराष्ट्र की 5 सीटों पर फंसा पेच

महाराष्ट्र केमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने नेतृत्व वाली शिवसेना के आठ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन बीजेपी के विरोध के चलते उनके पांच मौजूदा सांसदों की मुश्किल बढ़ गई है। बीजेपी ने रिपोर्टों और सर्वे का हवाला देकर शिंदे गुट की पांच सीटों पर पेंच फंसा रखा है। ये पांच सीटें हैं नासिक, हातकणंगले, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली और ठाणे। इन सभी पांच सीटों पर 2019 में शिवसेना के उम्मीदवार जीते थे। लेकिन ठाणे के सांसद राजन विचारे को छोड़कर चारों सीटों के उम्मीदवार बगावत के बाद शिंदे के साथ चले गए। अब मुश्किल यह है कि जिन सांसदों ने शिंदे का साथ दिया, उन्हें अपनी सीट बचाने के लिए शिंदे के साथ की जरूरत पड़ रही है, लेकिन बीजेपी के सामने शिंदे असहाय साबित हो रहे हैं।

शिंदे ने हिंगोली से हेमंत पाटील और हातकणंगले से धैर्यशील माने की उम्मीदवारी घोषित कर दी है, लेकिन बीजेपी इन दोनों उम्मीदवारों को बदलने का दबाव बना रही है।

इसी तरह बीजेपी के दबाव के चलते ही शिंदे अब तक नासिक, यवतमाल-वाशिम और ठाणे से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाए हैं। नासिक से हेमंत गोडसे और यवतमाल वाशिम से भावना गवली की उम्मीदवारी खतरे में बताई जा रही है। ठाणे सीट पर भी बीजेपी अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं है। शिंदे के सामने संकट यह है कि अगर वह अपने बेटे के लिए कल्याण की सीट चाहते हैं, तो उन्हें ठाणे की सीट छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। इधर रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट भी बीजेपी शिंदे से छीनने के प्रयास में है।

इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि ठाणे पर हमारा अधिकार है, यह हमारी जगह है। ठाणे में शिवसेना का भगवा लहराया था। यहां शिवसेना का 30 साल का इतिहास है और दिवंगत आनंद दिघे की परंपरा को कायम रखना है। हालांकि, ठाणे सीट से उनकी उम्मीदवारी पक्की होने की बात से उन्होंने इनकार किया। सरनाईक ने कहा कि जिसको भी उम्मीदवारी मिलेगी, हम सभी एक सैनिक की तरह लड़ेंगे और विजयी होंगे। सरनाईक ने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी निर्णय लेंगे, वह हमारे लिए अंतिम होगा।

मंगलवार को बीजेपी के संभावित उम्मीदवार पूर्व सांसद संजीव नाईक ने ठाणे मनपा के नए आयुक्त सौरभ राव से मुलाकात की और बारिश के पहले के कामों व ट्रैफिक समस्या पर चर्चा की। दूसरी तरफ, शिंदे शिवसेना के संभावित उम्मीदवारों में विधायक प्रताप सरनाईक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके ठाणे आवास पर मुलाकात कर मीरा-भाईदर में सड़क के रुके काम और उत्तन डंपिंग ग्राउंड में आग लगने के चलते स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया।

मनपा आयुक्त से मुलाकात के बाद संजीव नाईक ने शिंदे शिवसेना के चुनाव चिह्न पर ठाणे सीट से चुनाव लड़ने के ऑफर की बात को महज अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई ऑफर उन्हें नहीं मिला है और यदि मिलेगा, तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि महायुति के तीनों दलों के वरिष्ठ नेता जो निर्णय लेंगे, वह उन्हें मान्य होगा। जो भी उम्मीदवार देंगे, मोदी के 400 के पार के नारे को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

रोहिणी आचार्य की राह में रोड़ा बन सकता है ऐश्वर्या राय प्रकरण ! 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सियासी कुनबे में अब एक और सदस्य की एंट्री हो चुकी है। लालू-राबड़ी की दूसरे नंबर पर जन्मी बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार हैं। सोमवार को सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर दिया है। रोहिणी पेशे से डाक्टर हैं और शादी के बाद अपने पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं। रोहिणी आचार्य की एक और पहचान है कि अपने पिता लालू के लिए उन्होंने किडनी डोनेट किया। इससे देश भर में उनके प्रति उपजी सहानुभूति की लहर और वर्षों से बिहार की राजनीति को लेकर आते रहे उनके सोशल मीडिया पोस्ट उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा का पहले से ही संकेत दे रहे थे।

सियासत में एंट्री के बाद रोहिणी आचार्य लालू परिवार की छठी सदस्य होंगी। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव कानूनी व्यवधान के कारण अब सक्रिय राजनीति में तो नहीं हैं, लेकिन परिवार और पार्टी के लिए वे चाणक्य की भूमिका निभाते रहे हैं। लालू विधायक, सांसद, सीएम और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। पशुपालन घोटाले में लालू की जब गिरफ्तारी हुई तो उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने सीधे सीएम बन कर राजनीति में कदम रखा। फिर बड़ी बेटी मीसा भारती का राजनीति में प्रवेश हुआ। मीसा भारती ने 2014 में राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से कभी आरजेडी में रहे और बाद में भाजपा में शामिल हुए रामकृपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा। उन्हें कामयाबी नहीं मिली। 2019 में भी मीसा ने पाटलिपुत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा। तकरीबन 38 हजार वोटों से वे हार गईं। वर्ष 2016 में मीसा राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में आरजेडी के टिकट पर निर्विरोध निर्वाचित होकर संसद पहुंचीं। मीसा इस बार भी पाटलिपुत्र से आरजेडी की उम्मीदवार हैं। इस बार भी उनका मुकाबला भाजपा के रामकृपाल यादव से ही होना है।

रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की दूसरी संतान हैं। अविभाजित बिहार में वे जमशेदपुर के एमजीएम कालेज से एमबीबीएस कर रही थीं, तभी उनकी शादी समरेश सिंह के साथ हो गई। समरेश के पिता लालू प्रसाद यादव के कालेज के दोस्त थे। समरेश सिंगापुर में रहते हैं। वे एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रोहिणी भी उनके साथ ही सिंगापुर में रहती हैं। रोहिणी बिहार की राजनीति को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। एक बार तो उन्हें बिहार का डेप्युटी सीएम बनाने की भी अफवाह उड़ी थी। यह वही मौका था, जब तेजस्वी यादव के खिलाफ बेनामी संपत्ति का मामला सीबीआई ने उजागर किया था। भय था कि सीबीआई तेजस्वी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में परिवार के किसी बेदाग चेहरे के नाम पर रोहिणी को डेप्युटी सीएम बनाने की चर्चा छिड़ी थी। दरअसल बेनामी संपत्ति मामले में लालू, राबड़ी व तेजस्वी यादव के अलावा लालू की बड़ी बेटी-दामाद मीसा भारती और शैलेश कुमार के नाम भी शामिल हैं। इसी वजह से रोहिणी का नाम उछला था। यह चर्चा इसलिए भी थी कि पशुपालन घोटाले में जेल जाने के बाद लालू ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देकर अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया था। माना जा रहा था कि उसी पैटर्न पर रोहिणी को लाया जाएगा।

वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के पहले सारण लोकसभा क्षेत्र छपरा लोकसभा क्षेत्र के नाम से ही जाना जाता था। सारण लोकसभा क्षेत्र का पहला चुनाव 2009 में हुआ। आरजेडी के लिए यह सीट लकी इसलिए रही कि पहले ही चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने यहां से जीत दर्ज की। राजीव प्रताब रूडी भाजपा के उम्मीदवार थे। हालांकि 2014 में राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी प्रत्याशी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 40,948 वोटों से पराजित किया। तब से वे लगातार दो बार सारण से सांसद चुने गए। भाजपा ने तीसरी बार राजीव प्रताप रूडी को छपरा से अपना प्रत्याशी बनाया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू यादव के समधी और बिहार के भूत पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय को आरजेडी ने मैदान में उतारा था। उन्हें 1,38,429 वोटों से राजीव प्रताप रूडी ने हराया था। चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से लालू के बड़े तेज प्रताप यादव की शादी हुई है। विवादों के कारण मामला अदालत तक पहुंचा है। यानी लालू परिवार से चंद्रिका प्रसाद राय की तनातनी चल रही है।

बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ‘घर-घर गारंटी’ अभियान की शुरुआत करेगी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के ‘घर-घर गारंटी’ अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी का यह अभियान पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित रहेगा।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा और कुछ अन्य इलाकों से की जाएगी।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने टीएमसी नेता पीयूष पांडा द्वारा पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक और जातिसूचक शब्दों पर पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखा है।

Exit mobile version