Site icon अग्नि आलोक

ब्रेकिंग न्यूज़:गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश में रहेंगे,कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी

Share

 राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। राहुल शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस को विपक्षी दलों का भी साथ मिला है, एकजुट होकर बड़े प्रदर्शन की योजना बन सकती है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करेंगे। वह बेंगलुरु में नम्मा मेट्रो की वाइटफील्ड लाइन का उद्घाटन करेंगे। मोदी दावणगेरे में भाजपा की मेगा रैली को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश में रहेंगे। वह पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में एक जनसभा करेंगे।महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: निकहत, लवलीना, नीतू और स्वीटी की निगाहें गोल्ड परराहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन, दिल्‍ली-NCR में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, शनिवार को भी छाए रहेंगे बादल,कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अमित शाह का दौरा, मध्य प्रदेश की सियासत में गर्माहट आना तय,पीएम मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक में,

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। वे केरल के वायनाड से सांसद थे। उन्होंने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इसके बाद गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था।

इस केस में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को राहुल को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, 27 मिनट बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के एक फैसले में कहा था कि अगर कोई भी सांसद या विधायक निचली अदालत में दोषी पाया गया तो वह संसद या विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य होगा। इसी नियम के तहत राहुल की संसद सदस्यता रद्द हुई है।

 वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अलग देश खालिस्तान बनाने की तैयार में था। उसने खालिस्तान का नक्शा, करंसी और झंडा भी डिजाइन कर लिया था। ये खुलासे अमृतपाल के गनर गोरखा बाबा ने किए हैं।

1. अमृतपाल की अलग देश खालिस्तान बनाने की पूरी तैयारी थी, साथियों के पास से नक्शा-झंडा-करेंसी मिली

वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अलग देश खालिस्तान बनाने की तैयार में था। प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फौज (AKF) के अलावा एक क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) भी बनाई थी। AKF के हर व्यक्ति को स्पेशल नंबर अलॉट किया गया था। पुलिस ने बताया कि अमृतपाल ने हथियारबंद संघर्ष शुरू करने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए 2 वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे। आनंदपुर खालसा फौज वाले ग्रुप में लड़कों को उकसाया जाता था। दूसरे ग्रुप अमृतपाल टाइगर फोर्स में सिर्फ अमृतपाल के करीबी ही मेंबर थे।

पुलिस का कहना है कि अमृतपाल के गनर के मोबाइल से फायरिंग रेंज का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें पूर्व फौजी हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं। यह फायरिंग रेंज अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में बनाई गई थी। इसमें दिख रहा है कि अमृतपाल के साथ रहने वाले फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

2. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर राजस्थान में केस दर्ज, कहा था- कुम्भलगढ़ में हरे झंडे हटाकर भगवा लगाओ

राजस्थान पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवादित बयान देने पर केस दर्ज किया है। उन्होंने गुरुवार को उदयपुर में हुई धर्मसभा में कहा था कि राजसमंद के कुम्भलगढ़ किले में 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगाओ। उसी रात कुछ युवाओं ने किले पर उत्पाद मचाने की कोशिश की, जिसमें 5 लोगों को अरेस्ट किया गया। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया है।

धीरेंद्र शास्त्री ने किले में भगवा झंडा लगवाने का मंच से तीन बार जिक्र किया। उन्होंने कहा- डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। वे भीड़ को आह्वान करते हुए बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े तो चुप क्यों बैठे हो।

3. अमेरिका में कश्मीर पर हो रही चर्चा में पाकिस्तानी अफसरों का हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला

अमेरिका में नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर पर हो रही चर्चा में पाकिस्तानी अफसरों ने हंगामा किया। प्रेस क्लब ने घाटी के 2 युवा नेता जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी (JKWP) के अध्यक्ष मीर जुनैद और तौसीफ रैना को बुलाया था। मीर जुनैद ने कहा- मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कश्मीर में अब शांति और समृद्धि है। जम्मू और कश्मीर ने पिछले कुछ समय में कई ऐसे बदलाव देखे हैं, जिससे ये अब एक प्रगतिशील यूनियन टेरेटरी बन रहा है। उन्होंने आगे कहा- कुछ देश कश्मीर में सिर्फ हिंसा को बढ़ाना चाहते हैं।

जुनैद के इस बयान के बाद वहां मौजूद पाकिस्तानी अफसर भड़क उठे। वे स्टेज पर चढ़कर हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने जुनैद पर चिल्लाते हुए कहा- तुम्हें शर्म आनी चाहिए। तभी वहां सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और हंगामा कर रहे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान वह जुनैद को गाली भी दे रहे थे।

4. AAP सांसद राघव चड्‌ढा बोले- परिणीति नहीं, राजनीति पर सवाल करें; कहा- शादी करूंगा तो बताऊंगा

AAP सांसद राघव चड्ढा ने फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा- आप मुझसे राजनीति के सवाल करें, परिणीति के नहीं। दरअसल, गुरुवार को राघव और परिणीति चोपड़ा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। दोनों ही एक कार से कहीं जा रहे थे। रिपोर्टर ने राघव से पूछा कि आप सस्पेंस क्यों क्रिएट कर रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि कोई सस्पेंस क्रिएट नहीं कर रहा हूं, मैं जब भी शादी करूंगा तब आपको जानकारी जरूर दूंगा।

राघव और परिणीति के मुलाकात का मामला संसद तक पहुंच गया है। वह राज्यसभा में किसी मामले पर बोल रहे थे तो चेयरमैन ने उनकी बात को काटते हुए कहा- आपको सोशल मीडिया पर काफी स्पेस मिल रहा है। आज का दिन शायद आपके लिए चुप्पी का है। सभापति की ये बात सुनकर सदन में मौजूद सभी नेता हंसने लगे।

5. सांसदी खत्म होने के बाद राहुल बोले- भारत की आवाज के लिए लड़ रहा, हर कीमत चुकाने को तैयार

संसद सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी का नाम लोकसभा की वेबसाइट से हटा दिया गया है। राहुल ने फैसले के करीब 3 घंटे बाद ट्वीट कर लिखा- मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। इधर, राहुल के समर्थन में देशभर में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। साथ ही सोशल मीडिया पर ”डरो मत” कैंपेन शुरु किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने सोमवार से “संविधान बचाओ” आंदोलन का ऐलान किया है। यह निर्णय शुक्रवार शाम कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में लिया गया।

मीटिंग के बाद प्रियंका गांधी ने कहा- हमारी रगों में शहीदों का खून है, जो इस देश के लिए बहा है। हम डट कर लड़ेंगे, हम डरने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी ने अडाणी-मोदी के संबंधों पर सवाल किया था। सरकार इसका जवाब देना नहीं चाहती। राहुल के खिलाफ एक्शन इसी सवाल का नतीजा है।

Exit mobile version