अग्नि आलोक

ब्रेकिंग समाचार – लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज,सात चरणों में कराया जा सकता है मतदान, देशभर में सीएए को लेकर राजनीति गर्म,जम्मू-कश्मीर में पहाड़ियों को 10% आरक्षण

Share

चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा।PM मोदी का केरल और कर्नाटक दौरा, कई योजनाओं की देंगे सौगात,यूरोप शांति चाहता है तो उसे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए: मैक्रो,1994 के रामपुर तिराहा केस पर आज अदालत सुनाएगी फैसला,नागपुर में आज से शुरू होगा RSS का तीन दिन का कार्यक्रम,उदयनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान पर SC में सुनवाई आज वहीं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उधर देशभर में सीएए को लेकर राजनीति गर्म है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल लगातार इस कानून को वापस लेने की बात कर रहे हैं, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि ये कानून वापस नहीं होगा।

18वीं लोकसभा के लिए चुनाव आयोग शनिवार दोपहर तीन बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। संभावना है कि 543 सीटों के लिए सात या आठ चरणों में मतदान कराया जाएगा। आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है।

मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। इससे पहले, नई लोकसभा का गठन करना अनिवार्य है। ओडिशा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश व अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में खत्म हो रहा है। इन राज्यों में चुनाव तारीखों की भी घोषणा होगी। अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा, त्योहार व सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता को देखते हुए तारीखें तय की जाएंगी।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भाजपा 303 व कांग्रेस 52 सीटों पर जीती थी। कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं जुटा सकी थी। लिहाजा, इस चुनाव को विपक्षी गठबंधन के लिए करो या मरो की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है।

सात चरणों में हुआ था पिछला आम चुनाव
2019 में चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च को हुआ था। मतदान सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराया गया, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुआ था। वहीं, 22 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशाें में एक ही चरण में वोट पड़े थे। 2014 में चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में चुनाव हुए थे। 16 मई को परिणाम घोषित किए गए थे।

97 करोड़ मतदाता कर सकेंगे अपने हक का उपयोग
इस चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। देशभर में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं।

ईवीएम से ही चुनाव 
सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर विचार से शुक्रवार को इन्कार कर दिया। जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, यह कोर्ट पहले ही कई बार इसकी जांच व ईवीएम से जुड़े कई मुद्दों पर विचार कर चुकी है। पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा, हम कितनी याचिकाओं पर विचार करेंगे? हाल में, हमने वीवीपीएटी से जुड़ी याचिका पर विचार किया था। हम धारणाओं पर नहीं चल सकते। हर पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक बिंदु हैं। अनुच्छेद-32 के तहत हम इस पर विचार नहीं कर सकते। जस्टिस खन्ना ने कहा कि अदालत ने इस मुद्दे पर 10 से अधिक बार परीक्षण किया है।

चुनाव की घोषणा से पहले जम्मू-कश्मीर में पहाड़ियों को 10% आरक्षण, ओबीसी का किया दोगुना

जम्मू -कश्मीर में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से ठीक पहले पहाड़ियों को दस फीसदी आरक्षण दे दिया गया। गुज्जर-बकरवालों को पहले से मिल रहे 10 फीसदी आरक्षण में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। इस प्रकार अनुसूचित जनजाति को 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। गुज्जर-बकरवालों को पहले से मिल रहे 10 फीसदी आरक्षण में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। इस प्रकार अनुसूचित जनजाति को 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। 

 

इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण दोगुना करते हुए आठ फीसदी कर दिया गया है। यह फैसला उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में किया गया। इससे पहाड़ी तथा ओबीसी समुदाय के एक बड़ी आबादी को लाभ पहुंचेगा। 

प्रदेश प्रशासन ने संसद द्वारा जम्मू -कश्मीर में लागू अनुसूचित जनजाति के आदेश में जोड़ी गई नई जनजातियों के पक्ष में 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी है। चार नई जनजातियों में पहाड़ी जातीय समूह, पद्दारी, कोली और गद्दा ब्राह्मण शामिल हैं। 

इसके साथ 15 नई जातियों के साथ ओबीसी के पक्ष में आरक्षण को 8 प्रतिशत तक बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। सामाजिक-आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग (एसईबीसी आयोग) की सिफारिश के तहत कुछ जातियों के नामकरण और पर्यायवाची शब्द में बदलाव को भी मंजूरी दी गई है। 

एक और गैंगस्टर की हो गई शादी, आर्य समाज मंदिर में योगेश टुंडा ने प्रेमिका से किया ब्याह

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी के तीन दिन बाद जेल में बंद एक और गैंगस्टर की शुक्रवार को विकासपुरी में शादी हुई। गैंगस्टर योगेश दहिया उर्फ टुंडा ने विकासपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रेमिका के साथ शादी कर ली। कड़ी सुरक्षा के बीच टुंडा को तिहाड़ जेल से मंदिर लाया गया।गैंगस्टर योगेश दहिया उर्फ टुंडा ने विकासपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रेमिका के साथ शादी कर ली। कड़ी सुरक्षा के बीच टुंडा को तिहाड़ जेल से मंदिर लाया गया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत के रहने वाला योगेश दिल्ली के अलीपुर में रहता था। टुंडा ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए पांच मार्च को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अदालत ने उसे शादी के लिए छह घंटे की पैरोल दी थी। योगेश मई, 2023 में तिहाड़ में एक अन्य गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में शामिल था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है।

टुंडा पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, रंगदारी और शस्त्र अधिनियम जैसे एक दर्जन मामलों में शामिल है। उस पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।

टुंडा की शादी को लेकर विकासपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। उसे दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे के बीच पैरोल मिली थी। मंदिर के अलावा पुलिस की टीम आसपास के इलाके में तैनात रही। इस दौरान स्पेशल सेल और अपराध शाखा की टीम भी मौजूद रही।

दोपहर में उसे तीसरी बटालियन की सुरक्षा में जेल वैन से मंदिर में लाया गया। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीतू खानपुर की रहने वाली है। दोनों के बीच पिछले नौ साल से संबंध थे। टुंडा गोगी गैंग का सदस्य है। शाम में उसे जेल वैन से वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

यूनिटेक के पूर्व निदेशक चंद्रा आज करें आत्मसमर्पण, जमानत में इलाज के नाम पर नहीं चलेगी मनमर्जी

दिल्ली हाईकोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के पूर्व निदेशक रमेश चंद्रा को जेल प्रशासन के सामने शनिवार तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। घर खरीदारों के 5,826 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी चंद्रा इलाज के नाम पर डेढ़ साल से भी अधिक समय से अंतरिम जमानत पर हैं। घर खरीदारों के 5,826 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी चंद्रा इलाज के नाम पर डेढ़ साल से भी अधिक समय से अंतरिम जमानत पर हैं।

जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने एम्स के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और इस तथ्य पर गौर करने के बाद शुक्रवार को आदेश दिया कि चंद्रा की बीमारी जानलेवा नहीं है, जेल में उसका इलाज संभव है। कोर्ट ने हालांकि जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि रमेश चंद्रा के इलाज की निरंतरता के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाए। चंद्रा को 28 जुलाई, 2023 को अंतरिम जमानत मिली थी, जो समय-समय पर आगे बढ़ती रही। 

विशेष अस्पताल में इलाज के लिए जमानत नहीं
जस्टिस मेंदीरत्ता ने कहा कि चिकित्सीय सलाह के मुताबिक, याचिकाकर्ता के इलाज के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। याचिकाकर्ता केवल अपनी पसंद के विशेष अस्पताल में इलाज के अधिकार के रूप में जमानत का दावा नहीं कर सकता। जज ने कहा कि जेल अधीक्षक नियमों के हिसाब से जेल अस्पताल में इलाज की सुविधा देंगे।

 

बीआरएस एमएलसी के. कविता अपने आवास से बाहर निकलीं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है।

राउज ऐवन्यू कोर्ट से केजरीवाल को झटका, ED के समन पर रोक लगाने से इनकार, याचिका खारिज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED के समन पर स्टे लगाने से इनकार करते हुए अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी है।

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, “…मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है। इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है…जबतक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह है कि हमारे पार्टी के 5 सांसदों पर पुन: विचार करें। हम लिस्ट का इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है…”

अभिनेता अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लेस्टी की गई है।

ईवीएम के कामकाज में अनियमितता के आरोप वाली याचिका पर विचार करने से शीर्ष अदालत का इनकार

उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर शुक्रवार को विचार करने से इनकार करते हुए कहा, “हर पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होते हैं।”न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की एक पीठ ने कहा कि यह अदालत कई याचिकाओं की पहले ही कई मौकों पर पड़ताल कर चुकी है और ईवीएम के कामकाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार कर चुकी है।

Jio को टक्कर देने गौतम अडानी ला रहे नई कंपनी

Gautam Adani इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को लेकर बहुत सारी खबरें चलती रहती हैं। अब एक नई खबर आई है कि गौतम अडानी बहुत जल्द अपनी सिम और स्मार्टफोन ला सकते हैं। इसको लेकर लोगों के मन में बहुत संशय है। साथ ही लोग पूछ भी रहे हैं कि आखिर इसकी सच्चाई क्या है ? आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

दरअसल गौतम अडानी और Qualcomm CEO Cristiano Amon के बीच एक मुलाकात हुई है। Amon अभी भारत आए हुए हैं। ऐसे में वह देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गौतम अडानी से मुलाकात की है। मुलाकात के तुरंत बाद अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। एक मैसेज वायरल हो रहा है कि जियो को टक्कर देने के लिए गौतम अडानी नई टेलीकॉम कंपनी लेकर आने वाले हैं। इसके साथ स्मार्टफोन भी लॉन्च होंगे।

हालांकि अभी तक गौतम अडानी या क्वालकॉम की तरफ से इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है। गौतम अडानी ने इस मीटिंग के बाद ‘X’ पर जानकारी शेयर की है। लेकिन इसमें कहीं पर भी ऐसा नहीं कहा गया है कि गौतम अडानी अपनी नई कंपनी लेकर आ रहे हैं। ऐसे में ये खबरें पूरी तरह अफवाह साबित होती हैं, जिसमें कहा गया है कि गौतम अडानी अपनी कंपनी लेकर आ रहे हैं।

गौतम अडानी ने खरीदा था स्पेक्ट्रम-साल 2022 में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान गौतम अडानी ने कुछ 5G स्पेक्ट्रम खरीदे थे। इसके अलावा अडानी की तरफ से अलग-अलग जगहों पर डेटा सेंटर बनाया जा रहा है। क्वालकॉम डिजाइनिंग और सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग का बड़ा प्लेयर है। क्वालकॉम की तरफ से भी 14 मार्च को चेन्नई में नया डिजाइन सेंटर सेचअप करने की बात कही गई थी। यही वजह है कि इसको लेकर खबरें सामने आने लग गई थीं।

Exit mobile version