दिल्ली की कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। उत्तराखंड में नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा डेरा प्रमुख की दो बाइक सवार हमलावरों ने आज तड़के गुरुद्वारा परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आज बीजेपी पर आरोप लगाया कि राज्य में ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू हो गया है।
FTX के संस्थापक बैंकमैन को 25 साल की जेल, अदालत ने कहा- यह इतिहास की सबसे बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी में से एक
अमेरिका में एफटीएक्स के संस्थापक सैम बैंकमैन फ्राइड को गुरुवार को न्यायाधीश ने 25 साल के जेल की सजा सुनाई है। फ्राइड पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी एफटीएक्स के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के ग्राहकों से आठ बिलियन डॉलर की चोरी की है, जो अब दिवालिया हो चुकी है। अभियोजकों ने इसे अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी में से एक कहा है।मैनहट्टन अदालत की जिला न्यायाधीश लुईस कपलान ने सुनवाई के दौरान बैंकमैन-फ्राइड के इस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि एफटीएक्स ग्राहकों का पैसा नहीं खोया है और उनके खिलाफ झूठी गवाही दी गई है।
मैनहट्टन अदालत की जिला न्यायाधीश लुईस कपलान ने सुनवाई के दौरान बैंकमैन-फ्राइड के इस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि एफटीएक्स ग्राहकों का पैसा नहीं खोया है और उनके खिलाफ झूठी गवाही दी गई है। जूरी ने बैंकमैन को एफटीएक्स के 2022 के पतन से जुड़े सात धोखाधड़ी और साजिश के मामलों में दोषी पाया। कपलान ने कहा कि बैंकमैन-फ्राइड ने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया है। सजा सुनाने से पहले न्यायाधीश ने कहा कि बैंकमैन जानता था कि यह गलत है। वह जानता था कि यह आपराधिक था। लेकिन वह किसी भी बात को स्वीकार नहीं करेगा, जैसा कि उसका अधिकार है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने माना कि बैंकमैन ने मुकदमे के दौरान झूठ बोला है।
कोर्ट ने पहले दिया था यह फैसला
कोर्ट ने अपने फैसले में पहले कहा था कि अमेरिकी जिला न्यायाधीश लेविस कपलान (Lewis Kaplan) ने पाया कि प्रतिवादी ने गवाहों से छेड़छाड़ के प्रयास का संघीय अपराध किया है। इस अपराध का हवाला देते हुए बैंकमैन-फ्राइड को वापस संघीय हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया। अभियोजकों ने कैरोलिन एलिसन, जो पहले अल्मेडा रिसर्च में काम करती थीं, के निजी लेखन वाले एक लेख का हवाला देते हुए तर्क दिया कि द न्यूयॉर्क टाइम्स के स्रोत के रूप में बैंकमैन-फ्राइड की गतिविधियां गवाहों को डराने-धमकाने जैसी थीं। बता दें, बैंकमैन-फ्राइड को 2.5 करोड़ डॉलर की जमानत पर रिहा किया गया था। अभियोजकों ने बैंकमैन-फ्राइड पर आरोप लगाया कि उन्होंने निवेशकों को धोखा दिया और एफटीएक्स और अल्मेडा रिसर्च ग्राहकों के धन का दुरुपयोग किया।
बहामास में अपार्टमेंट के बाहर से किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि पूर्व एफटीएक्स प्रमुख फ्राइड वित्त और तकनीकी पत्रिकाओं के कवर पर दिखाई दिए थे। फॉर्च्यून ने उनकी तुलना वॉरेन बफेट से की थी और प्रमुख फंड प्रबंधकों और उद्यम पूंजीपतियों से भारी निवेश प्राप्त किया था। लेकिन यह सब नाटकीय रूप से तब बिगड़ गया जब एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि अल्मेडा की बैलेंस शीट बिना किसी स्वतंत्र मूल्य के एफटीएक्स द्वारा बनाए गए टोकन पर आधारित थी। साथ ही बैंकमैन-फ्राइड की कंपनियों को खतरनाक रूप से एक दूसरे से जुड़े होने के रूप में उजागर किया गया था। बैंकमैन-फ्राइड को न्यूयॉर्क में संघीय अभियोजकों के अनुरोध पर 12 दिसंबर को बहामास में उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया था। बहामास के स्थायी निवासी फ्राइड ने अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ाई न लड़ने का निर्णय लेने से पहले अपनी पसंद पर विचार करते हुए नौ दिन जेल में बिताए थे।
केजरीवाल बोले- आप को खत्म करने की साजिश, मुझे किसी कोर्ट में दोषी साबित नहीं किया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में गहमागहमी रही। पक्ष और विपक्ष की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ दलीलें पेश की गईं। ईडी ने रिमांड बढ़ाने की अपील अदालत से की, लेकिन केजरीवाल व वकील ने रिमांड का विरोध नहीं किया। खचाखच भरे कोर्ट रूम में केजरीवाल ने करीब दस मिनट तक पक्ष रखा। ईडी के वकील एएसजी एसवी राजू वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) से जुड़े। केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता व टीम मौजूद रही। इस दौरान कोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत दिखी। दिलचस्प वाकया उस वक्त देखने को मिला, जब केजरीवाल ने न्यायाधीश कावेरी बावेजा से पक्ष रखने क लिए पांच मिनट की अनुमति मांगी। इसके बाद अपने वकील से आशीर्वाद मांगा और बात रखी। बात पूरी करने से पहले उन्होंने दो बार अदालत से बोलने का अतिरिक्त समय देने की गुजारिश की और ईडी का भी शुक्रिया अदा किया। पेश है नितिन राजपूत की रिपोर्ट…
आप को खत्म करने की साजिश : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मुझे किसी कोर्ट में दोषी साबित नहीं किया जा सका और गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने 31 हजार व ईडी ने 25 हजार पेज दाखिल किए। आप इन दोनों को साथ में पढ़ लीजिए। मुझे क्यों गिरफ्तार किया। आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश है। इस पर अदालत ने कहा कि आप जो बोल रहे हैं, वे लिखकर क्यों नहीं देते। इस पर केजरीवाल ने बोलने की गुजारिश की। मेरा नाम 4 जगह आया है बस। एक है सी. अरविंद। उसने कहा कि उसने मेरी उपस्थिति में कुछ दस्तावेज सिसोदिया को दिए। मेरे घर रोज विधायक आते हैं, क्या ये बयान एक मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने के लिए काफी है।
केजरीवाल ने एमएसआर (मगुंटा रेड्डी केस में सरकारी गवाह) का बयान पढ़ते हुए कहा कि वे शाम 4:30 बजे मुझसे मिलने आए। दिल्ली में अपना धर्मार्थ संगठन खोलना चाहते थे। उन्होंने जमीन मांगी तो मैंने कहा कि मैं एलजी को भेजूंगा। उसी दिन ईडी का छापा पड़ा और उन्होंने मामले को गलत ढंग से पेश किया। पहले एमएसआर व उनके बेटे ने ईडी के सामने छह बयान हैं दिए जिसमें मेरा नाम नहीं थी। इसके बाद ईडी ने 7वें बयान का इस्तेमाल किया। शरथ रेड्डी ने नौ बयान दिए, लेकिन किसी में भी मेरा नाम नहीं था। मामले में जो लोग गवाह बन रहे हैं और उन्हें बयान बदलने को मजबूर किया जा रहा है। इसके बाद केजरीवाल के बयान का ईडी ने विरोध किया और अदालत ने पांच मिनट का वक्त दिया।
केजरीवाल ने कहा कि ईडी का मिशन सिर्फ मुझे फंसाना था। तीन बयान दिए गए जिसमें से कोर्ट के सामने वह बयान लाया गया, जिसमें मुझे फंसाया गया। एक और गवाह के सात बयान दर्ज किए गए। इनमें छह में मेरा नाम नहीं है। जैसे ही 7वें बयान में मेरा नाम आता है, उसे छोड़ दिया गया। एक गवाह शरथ रेड्डी है। मैं ये जानना चाहता हूं कि क्या चार बयान एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं। हजारों पेज ईडी के दफ्तर में है, जो मेरी बेगुनाही को साबित करते हैं। इसे सामने क्यों नहीं लाया जा रहा। 100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला है तो पैसा कहां गया। असली शराब घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू होता है। ईडी के जरिये वे पैसे इकट्ठा कर रहे हैं।
शरथ रेड्डी ने 55 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दिया। मेरे पास सबूत हैं कि ये रैकेट चल रहा है। मनी ट्रेल साबित हुआ है। उसने गिरफ्तार होने के बाद भाजपा को पैसे दिए। मैं ईडी के रिमांड का विरोध नहीं कर रहा हूं। जितने दिन चाहे मुझे हिरासत में रख ले। पॉलिसी बनाते वक्त नहीं, ईडी की जांच के बाद असली शराब घोटाला शुरू हुआ है। ईडी के दो मकसद हैं। पहला, आप को खत्म करना और दूसरा उगाही के जरिये भाजपा को पैसे दिलाना।
मुख्यमंत्री नहीं कर रहे सहयोग: ईडी
ईडी रिमांड के दौरान 23 से 27 मार्च तक केजरीवाल के बयान दर्ज किए गए। इसके अलावा तीन और लोगों के बयान दर्ज किए। इसमें मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद हैं, जिन्हें केजरीवाल की मौजूदगी में उनके घर ड्राफ्ट जीओएम रिपोर्ट दी गई।
ईडी ने कहा कि आप को फंड मिला, जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया। एकदम स्पष्ट चेन मिली है। हमारे पास बयान और दस्तावेज हैं, जिनसे साबित होता है कि पैसे हवाला के जरिये आए और गोवा चुनाव में फंडिंग की गई। केजरीवाल कह रहे हैं कि पैसे भाजपा को दिए गए। उनका शराब घोटाले से कोई लेनादेना नहीं है। मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं होता है। वे भी आम आदमी हैं। हमारे पास सबूत हैं कि केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी। अगर किसी को बयान बदलने के लिए मजबूर किया गया है तो यह जांच का विषय है।
केजरीवाल के बयान रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। उन्होंने टालमटोल करने वाले जवाब दिए हैं। उन्होंने अपे चार डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं बताए हैं। इस कारण हम डाटा हासिल नहीं कर पाए हैं। केजरीवाल कह रहे हैं कि वे अपने वकीलों से बात करेंगे। इसके बाद फैसला करेंगे कि पासवर्ड देना है या नहीं। अगर वे पासवर्ड नहीं देते हैं तो हमें पासवर्ड ब्रेक करना होगा।
केजरीवाल जानबूझकर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। हमने पंजाब के कुछ एक्साइज अधिकारियों को भी इस मामले में समन भेजा है। उनसे भी केजरीवाल का आमना-सामना कराया जाएगा। हम केजरीवाल का सामना कुछ और लोगों से करवाना चाहते हैं। आप के गोवा प्रत्याशी के चार और बयान दर्ज किए गए हैं। हम केजरीवाल और आप प्रत्याशी का आमना-सामना कराना चाहते हैं। 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के दौरान उनकी पत्नी सुनीता का मोबाइल जब्त किया गया जिसके डाटा की जांच चल रही है।
जज ने केजरीवाल के वकील से कहा, अपनी आवाज धीमी करो
ईडी का कहना था कि केजरीवाल ने जो बयान दिए हैं, उनका छानबीन जरूरी है। उन्हें जांच में सहयोग करना होगा। वहीं, वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि मैं ईडी को जवाब देना चाहता हूं। इस पर जज ने कहा कि आपके मुवक्किल पहले ही दलीलें दे चुके हैं। इस पर वकील ने कहा कि मैं ईडी के आवेदन का विरोध करना चाहता हूं। जज ने गुप्ता को टोका और कहा कि कृपया अपनी आवाज धीमी करें।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम बोले, भारतीय अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में हैं
कांग्रेस ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के तथाकथित डॉक्टरों को इसकी परवाह नहीं है। एक्स पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का दावा है कि 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में होगी, लेकिन इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि शुद्ध विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) प्रवाह में 31 प्रतिशत की गिरावट क्यों आई है। एफडीआई किसी देश, सरकार और उसकी नीतियों में विदेशी निवेशकों के भरोसे का पैमाना है। चिदंबरम ने कहा कि 2023-24 में इस तरह के आत्मविश्वास में तेजी से गिरावट आई है।चिदंबरम ने कहा कि भाजपा खुद को प्रमाणपत्र देती है। लेकिन अच्छा प्रमाणपत्र विदेशी और भारतीय निवेशकों से आना चाहिए। भारतीय निवेशकों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान भाजपा सरकार की नीतियों पर कोई भरोसा नहीं जताया है।
इसीलिए वे भारत से पैसा बाहर ले जा रहे हैं
चिदंबरम ने कहा कि भाजपा खुद को प्रमाणपत्र देती है। लेकिन अच्छा प्रमाणपत्र विदेशी और भारतीय निवेशकों से आना चाहिए। भारतीय निवेशकों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान भाजपा सरकार की नीतियों पर कोई भरोसा नहीं जताया है। विदेशी निवेशकों को बीजेपी की गलत नीतियों और भारतीय अर्थव्यवस्था के अक्षम प्रबंधन का एहसास हो गया है। इसीलिए वे भारत से पैसा बाहर ले जा रहे हैं। पूर्व वित्तमंत्री ने आगे कहा कि ब्याज दरें ऊंची हैं, वास्तविक मजदूरी स्थिर है, बेरोजगारी बढ़ रही है और घरेलू खपत गिर रही है। ये गंभीर संकट में फंसी अर्थव्यवस्था के संकेत हैं। भाजपा के तथाकथित डॉक्टर इसे नहीं समझते हैं। वे इसकी परवाह नहीं करते।
पहले भी साध चुके हैं निशाना
इससे पहले, चिदंबरम ने कहा था कि 22 फरवरी से 7 मार्च तक प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के लिए 17,300 करोड़ रुपये सहित देश के लिए 5.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा की थी। केंद्रीय बजट में इनका कोई उल्लेख नहीं मिला। मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगारी की समस्या के समाधान पर ठोस कदम नहीं उठाया है। चिदंबरम ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में दोबारा सत्ता में आती है, तो अग्निपथ योजना को खत्म कर दिया जाएगा।
तेजस्वी ने उठाए सवाल, सपा ने दी श्रद्धांजलि, जानिए माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर किसने क्या कहा?
जरायम की दुनिया के बेताज बादशाह माफिया व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की दोबारा तबियत खराब होने के बाद उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। वहीं माफिया मुख्तार की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स पर पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के निधन के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। पोस्ट में दुःख प्रकट करते हुए लिखा पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। इसके साथ ही सपा की ओर से लिखा गया कि शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि। वहीं महान दल ने मुखिया केशव देव मौर्य ने भी मुख्तार के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केशव देव मौर्य ने साधा योगी सरकार पर निशाना
केशव देव मौर्य ने अपने पोस्ट के जरिये बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि भाजपा सरकार की नजर में मुख्तार अंसारी माफिया थे। लेकिन बृजेश सिंह, सुशील सिंह, चुलबुल सिंह, बृजभूषण शरण सिंह संत महात्मा हैं। ऐसी पक्षपाती सरकार को उखाड़ फेंकना नितांत आवश्यक है। इसके साथ ही केशव देव मौर्य ने पोस्ट में लिखा कि महान दल परिवार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करता है। भावभीनी श्रद्धाॅंजलि अर्पित करता है।
तेजस्वी ने मौत पर उठाया सवाल
वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने लिखा यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जिसमें बताया गया कि आज सायं लगभग 8:25 बजे मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया। मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद हार्ट अटैक के कारण मरीज की मृत्यु हो गई।
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ग़ाजीपुर स्थित आवास के बाहर लोग जमा हो गए हैं।
अरविंद केजरीवाल की रिमांड बढ़ने पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने क्या कहा?
दिल्ली: उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ाने पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि CM अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में आज बहुत बड़ा खुलासा किया और बताया कि सारा शराब घोटाला असल में एजेंसियों की जांच के बाद शुरू हुआ। जहां शरद रेड्डी, जिन्होंने पहले कभी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान नहीं दिया, जेल में रहने के बाद और भाजपा को चुनाव बांड के जरिए लगभग 60 करोड़ मिलने के बाद सरकारी गवाह बन जाते हैं, उनकी बेल भी हो जाती है। इस सबका जवाब इस बार जनता लोकसभा में देगी।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
पालनपुर सेशन कोर्ट ने पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने संजीव भट्ट को 28 साल पुराने ड्रग्स के केस में 20 साल की सजा सुनाई है और इसके साथ ही 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, MI और SRH के बीच रिकॉर्डतोड़ मैच में बीती रात क्या-क्या हुआ?
हैदराबाद: राजीव गांधी स्टेडियम में बीती रात आईपीएल इतिहास का एक ऐसा मैच खेला गया, जिसने रिकॉर्ड बुक तहस-नहस करके रख दिया। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में रनों की ऐसी झड़ी लगी कि टूर्नामेंट के इतिहास के कई रिकॉर्ड एक ही दिन में टूट गए। इस ब्लॉकबस्टर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अपने तीन बल्लेबाजों की तूफानी पारी की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 277 बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने भी पूरा दम दिखाते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन बनाए, लेकिन जीत से 31 रन पीछे रह गए।