प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनावी राज्य मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। वह सतना जिले के चित्रकूट में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। पीएमओ ने कहा, “वह रघुबीर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। श्री राम संस्कृत महाविद्यालय का दौरा करेंगे, स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और जानकीकुंड चिकित्सालय के नए खंड का उद्घाटन करेंगे।” प्रधानमंत्री स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह के अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना 1968 में परम पूज्य रणछोड़दासजी महाराज ने की थी। अरविंद भाई मफतलाल रणछोड़दासजी महाराज से प्रेरित थे और उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री अरविंद भाई मफतलाल स्वतंत्रता के बाद के भारत के अग्रणी उद्यमियों में से एक थे, जिन्होंने देश की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएमओ ने कहा कि चित्रकूट की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तुलसी पीठ भी जाएंगे। पीएमओ के अनुसार दोपहर करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री कांच मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। वह तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे और एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वह तीन पुस्तकों – ‘अष्टाध्यायी भाष्य’, ‘रामानंदाचार्य चरितम’ और ‘भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला’ का विमोचन करेंगे। तुलसी पीठ चित्रकूट, मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्था है। इसकी स्थापना जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने 1987 में की थी। तुलसी पीठ हिंदू धार्मिक साहित्य के प्रमुख प्रकाशकों में से एक है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरो से चल रहा है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के थिंक टैंक दीनदयाल शोध संस्थान के चित्रकूट कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को यानी आज चित्रकूट प्रवास पर आ रहे हैं। जिसमें प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। परिसर में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। डी आर आई में भी स्थाई हेलीपैड है। प्रवास के दौरान सुरक्षा के सख्त प्रबंध होंगे। एस ए एफ की 10 कंपनियों के साथ पुलिस के लगभग 2000 जवानों को तैनात किया जाएगा।
मध्य प्रदेश चुनाव : भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रणदीप सुरजेवाला को घेरा
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर असंतोष अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल तक पहुंच रहे हैं। गुरुवार को तो प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को ही कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। सुरजेवाला मुश्किल से कार्यकर्ताओं के बीच से निकल पाए और उन्हें दूसरी कार की सवारी करना पड़ी। दरअसल, राज्य में कई सीटों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश निवासी चरण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाए जाने से गुस्साए कार्यकर्ता तो भोपाल तक पहुंच गए। सुरजेवाला कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे और प्रदेश की शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाने में लगे हुए थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दफ्तर के बाहर जमावड़ा हो गया। सुरजेवाला जैसे ही कांग्रेस दफ्तर के बाहर निकले कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को रोक लिया और नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक यह सिलसिला चला। आखिरकार सुरजेवाला को किसी दूसरी कार में सवार होकर जाना पड़ा। बिजावर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टिकट वितरण में मनमानी की गई है, पार्टी नेतृत्व तो लगातार यही कह रहा था कि सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाएंगे, मगर ऐसा हुआ नहीं। इसका प्रमाण है उत्तर प्रदेश के चरण सिंह यादव को बिजावर से उम्मीदवार बनाया जाना। इससे पहले भी कई स्थानों के कार्यकर्ता टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जता चुके हैं और आरोप तो यहां तक लगा रहे हैं कि कई स्थानों पर टिकट का निर्धारण सर्वे से नहीं बल्कि सौदेबाजी तक से हुआ है।
मध्य प्रदेश चुनाव: मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से कहा-अपने आप को ‘शिवराज’ समझें, मेरी जीत सुनिश्चित करें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे खुद को ‘‘शिवराज’’ मानें और राजनीतिक जीवन में किए गए कल्याणकारी कार्यों के आधार पर उनकी जीत सुनिश्चित करें। उनका मुकाबला बुधनी के सलकनपुर कस्बे के निवासी कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम मस्ताल से है, जिन्होंने 2008 के टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमान के रूप में लोकप्रियता हासिल की थी। चौहान ने कहा, ‘‘मैं यहां भाषण देने नहीं आया हूं, बल्कि आपको यह बताने आया हूं कि आप सभी यहां शिवराज बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। आप यहां से मेरी जीत सुनिश्चित करें और मैं राज्य के बाकी हिस्सों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करूंगा।’’ चौहान ने कहा कि उन्होंने सच्चे दिल से लोगों की सेवा की और महिलाओं और लड़कियों के जीवन में बदलाव सुनिश्चित किया, सिंचाई सुविधाएं प्रदान कीं, सड़कों का निर्माण किया तथा उनके दुख-दर्द में उनके साथ खड़े रहे। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
जिलाधिकारी, दो पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण की जरूरत नहीं: निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को बताया कि नरसिंहपुर की जिलाधिकारी ऋजु बाफना और सुआ ताला तथा थेमी थानों के प्रभारियों को स्थानांतरित करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। निर्वाचन आयोग के वकील सिद्धार्थ सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक शेखर चौधरी की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह दलील दी गई, जिन्होंने दावा किया था कि निर्वाचन आयोग नरसिंहपुर की जिलाधिकारी और दो थाना प्रभारियों के तबादले की उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि तबादलों के अनुरोध वाली याचिका में 12 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक जालम सिंह के एक पत्र को आधार बनाया गया, जिसमें जिलाधिकारी और दो पुलिस अधिकारियों के काम की सराहना की गई है। याचिकाकर्ता के वकील पंकज दुबे ने निर्वाचन आयोग की दलीलों पर जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से कुछ समय मांगा।
राम मंदिर पूरे देश और सनातनियों का है : कमलनाथ
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राम मंदिर पूरे देश और सनातनियों का मंदिर है। छिंदवाड़ा के शिकारपुर में अपने आवास पर अयोध्या राम मंदिर और भाजपा की बयानबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने सवाल करते हुए कहा कि राम मंदिर क्या बीजेपी का मंदिर है, यह राम मंदिर पूरे देश का है, सनातनियों का है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवारों में बदलाव किए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई और जिन स्थानों को लेकर न्यायालय के फैसले आए हैं, वहां पर उम्मीदवारों को बदला गया है। दरअसल, राज्य में कांग्रेस अब तक सात उम्मीदवारों को बदल चुकी है और आने वाले दिनों में कुछ उम्मीदवारों को बदला जा सकता है।
फिर बदला एमपी का मौसम
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस महीने के अंत तक हिल स्टेशन पचमढ़ी सहित प्रदेश के कुछ स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
बालाजी के चरणों में समर्पित किया नामांकन फॉर्म
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद नामांकन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए नामांकन फार्म जमा करने से पहले प्रत्याशियों ने चुनावी टोटके और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए .कहीं बालाजी के चरणों में पहुंचे तो कहीं अंबेडकर जी की प्रतिमा, अब्दुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाने पहुंचे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष और सदस्य ने ली कांग्रेस की सदस्यता
उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह और एक जनपद पंचायत सदस्य सुलोचना जगदेव बैगा के साथ विनय मून सिंह और जगदेव बैगा ने भी बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री सिंह के कहने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
आप की प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र
उमरिया – जिले की मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 से आम आदमी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी उषा कोल ने भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी उषा कोल ने बताया कि हम जनता के बीच हमारी पार्टी का जो मुख्य मुद्दा है शिक्षा और स्वास्थ्य उसको लेकर के जाएंगे। चुनाव जीताने वाली जनता ही सर्वोपरि होती है और हम जनता के ही बीच जाकर के सारे मुद्दों को रखेंगे।
भगवंत मान बोले- हार को भांपते हुए पीएम चुनावी गारंटी की घोषणा कर रहे हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पराजय को महसूस करने के बाद ‘गारंटी’ की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन लोगों को इस जाल में नहीं फंसना चाहिए। मान ने छतरपुर में रोड शो में हिस्सा लेते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पहले चार साल (कार्यकाल के) लोगों को लूटते हैं और फिर चुनाव से पहले आखिरी साल में ‘लॉलीपॉप’ देते हैं।
नरोत्तम मिश्रा के ‘हेमा मालिनी तक को नचवाने’ के बयान पर कांग्रेस हमलावर
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बदलते दतिया की कहानी सुनाते हुए मथुरा की सांसद ‘हेमा मालिनी तक को नचवाने’ की बात कह दी। उनके इस बयान पर कांग्रेस हमलावर है। इसे महिलाओं का अपमान करार दे रही है।
हार्डवेयर दुकान में लगी आग
इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर रोड पर दुकान में भीषण आग लग गई। कपड़े और हार्डवेयर की दुकान में आग लगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
प्रीतम लोधी ने जमा किया नामांकन
शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी ने गुरुवार को अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी
गधे पर बैठकर नामांकन
चुनावी माहौल के बीत मध्यप्रदेश में अजब-गजब नजारे देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को बुरहानपुर में एक निर्दलीय प्रत्याक्षी विरोध स्वरूप गधे पर बैठकर नामांकन का पर्चा दाखिल करने SDM कार्यालय पहुंचा। प्रत्याक्षी का नाम प्रियांक सिंह ठाकुर बताया जा रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस ने जनता को गधा बनाया है।
धार प्रत्याशी नीना वर्मा ने भरा पर्चा
धार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नीना वर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचीं थी। नीना विक्रम वर्मा पिछली तीन बार से भाजपा की धार विधानसभा से विधायक है।
धार विधानसभा से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष राजीव यादव ने नामांकन पत्र जमा किया। राजीव यादव भाजपा से धार विधानसभा से टिकट मांग रहे थे। उन्होंने नीना वर्मा के टिकिट का विरोध भी किया था।
कांग्रेस के बागी कुलदीप सिंह ने भरा नामांकन
धार विधानसभा से कांग्रेस के बागी नेता कुलदीप सिंह बुंदेला ने नामांकन पत्र जमा किया। कुलदीप धार विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने पूर्व जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम की पत्नी प्रभा गौतम को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा गौतम ने भी गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है।
पत्रकारों से चर्चा करते कमलनाथ
निशा बांगरे को टिकट देने के सवाल पर कमलनाथ ने साधी चुप्पी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज (गुरुवार) अपने निवास शिकारपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मुझे मतदाता पर पूरा विश्वास है। यह चुनाव किसी पार्टी और विधायक का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य का है, जिसका फैसला जनता करेगी।
छिंदवाड़ा में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी कमलनाथ ने कहा कि मुझे घेर लें, 40 साल छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे वोट नहीं दिया, बल्कि अपना प्यार दिया है। कमलनाथ ने टिकट बदलने की बात को लेकर कहा कि जहां के प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार किया। उसका टिकट बदला गया है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
समाजवादी पार्टी और जेडीयू से गठबंधन के सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि हमने पूरा प्रयास किया सीटों के चयन को लेकर बात नहीं बन पाई। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यह इस तरह से बात कर रहे हैं जैसे कि यह राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का हो, उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारे देश का मंदिर है। हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा धर्म चिन्ह है, ये किसी पार्टी का मंदिर नहीं है। वही ईडी की रेड को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मतदाता सब देख रहे हैं। यह जो चाहे वह करें निशा बांगरे को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे लोकेंद्र
: बैलगाड़ी में नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी
नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी बने लोकेंद्र मेहता अपने समर्थकों के साथ एक बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन फॉर्म दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों का जनसैलाब था।
10 हजार सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म लेने पहुंचा प्रत्याशी – फोटो : अमर उजाला
10 हजार सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म लेने पहुंचा प्रत्याशी
एडवोकेट संदीप नायक जनता दल यूनाइटेड की टिकट से कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा से तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन उनका नामांकन फॉर्म लेना चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक कटनी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे उम्मीदवार एडोकेट संदीप नायक नामांकन फार्म के लिए एक-एक रुपये के दस हजार सिक्के लेकर पहुंचे, जिसे देखकर निर्वाचन अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई। जैसे-तैसे चार लोगों ने मिलकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैसों की गिनती पूरी कर नामांकन फॉर्म दिया।
MP Election 2023: 28 को दमोह आएंगी प्रियंका गांधी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्तूबर को दमोह आ रही हैं। इसके लिए तैयारी भी प्रारंभ की जा रही है, जहां वह एक सभा को भी संबोधित करेंगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने जिले की चारों विधानसभा के कांग्रेसजनों, मंडलम सेक्टर, ब्लॉक अध्यक्षों, कांग्रेस प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि शनिवार को सुबह 10ः30 बजे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हेलीकॉप्टर के द्वारा दमोह आगमन हो रहा है। वह नगर के महाराणा प्रताप स्कूल गाउण्ड में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेगी।
प्रियंका गांधी दमोह में जिले के चारों कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। इस बीच रोड शो का भी आयोजन किया जा सकता है। प्रियंका गांधी दमोह में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन, राव बृजेंद्र सिंह, प्रदीप खटीक और प्रताप सिंह लोधी के पक्ष में रैली एवं जनसभा करेंगी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे।
बता दें, 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी ने भी दमोह आकर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह, जबेरा प्रत्याशी प्रताप सिंह, पथरिया के प्रत्याशी रहे गौरव पटेल और हटा के हरिशंकर चौधरी के समथर्न में सभा में शामिल होने आये थे। इस बार दमोह से कांग्रेस से अजय टंडन मैदान में हैं।