Site icon अग्नि आलोक

 देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ …..जुबैर के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट पर कोर्ट ने मांगा जवाब

Share

 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार सत्ता में आ गई है। नगालैंड में बीजेपी ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ मिलकर जीत की हासिल कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने शेयर बाजार के विभिन्न नियामकीय पहलुओं के साथ अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट की जांच के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया। समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ए एम सप्रे करेंगे। समिति को अपनी रिपोर्ट दो माह के अंदर सीलबंद लिफाफे में देनी होगी। जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक चुनौतियों पर आम सहमति बनाने और भू-राजनीतिक तनाव पर मतभेदों के कारण इस समूह में समग्र सहयोग को प्रभावित नहीं होने देने का आह्वान किया। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फैसला दिया कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सलाह पर की जाएगी। इसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के चीफ जस्टिस शामिल होंगे। इंदौर टेस्ट में भारत की मुश्किल बढ़ गई है। टीम दूसरी पारी में 163 पर ऑलआउट हो गई।

Exit mobile version