ब्रेकिंग न्यूज…सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल को अंदेशा…. उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है
Editor
Share
सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछे जाने सवालों की डीटेल्ड लिस्ट तैयार की है। आबकारी नीति मामले में सिसोदिया रविवार को सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं। सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल, दोनों ने यह अंदेशा जताया है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उधर, महाराष्ट्र में कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। दोनों सीटें बीजेपी विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं। वहीं, विमिंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ।
मामले लंबित, जजों की कोई गलती नहीं: रिजिजूकानून मंत्री किरेन रीजीजू ने अदालतों में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। शनिवार को रिजिजू ने कहा, ‘आम आदमी पूछता है कि इतने मामले लंबित क्यों हैं.. लेकिन लोगों को यह पता नहीं कि जजों के इतना काम करने के बावजूद मामले लंबित हैं। इसमें जजों की गलती नहीं, गलती सिस्टम की है। मंत्रालय ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। आने वाले दिनों में और कदम उठाए जाएंगे। (पीटीआई)
FATF की पाक पर कड़ी नज़रटेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था FATF ने पाकिस्तान से कड़े शब्दों में कहा है कि आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद रोकने के मामले में उस पर कड़ी नजर है। बीते दिनों पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाउद्दीन को खुलेआम घूमते देखा गया था। वह किसी आतंकी के जनाजे में शामिल होने पहुंचा था। इस पर FATF के भारतवंशी मुखिया ने आगाह किया है कि चाहे वह कितना भी कोशिश कर ले, संस्था की नजरों से बच नहीं सकता है। संगठन के मुखिया टी. राजा कुमार ने दो टूक बता दिया है कि उस पर नजरें बनी हुई हैं।
कट्टरपंथी अमृतपाल का इंस्टा अकाउंट सस्पेंडकट्टरपंथी उपदेशक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से सस्पेंड कर दिया गया है। दो दिन पहले उसके समर्थक अपने सहयोगी की रिहाई के लिए पंजाब के अजनाला में थाने में घुस गए थे और पुलिस पर हमला किया था। उसके बाद इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड करने की यह कार्रवाई हुई है। (आईएएनएस)
अमेरिका ने चीन के कर्ज पर चेतायाश्रीलंका और मालदीव में चीन के बढ़ते कर्ज जाल पर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉनल्ड लू ने कहा कि अमेरिका को इस बात की गहरी चिंता है कि चीन की ओर से भारत के निकटवर्ती पड़ोसी देशों पाकिस्तान और श्रीलंका को दिए जा रहे कर्ज के बदले जबरन लाभ लिया जा सकता है। अमेरिका इस क्षेत्र के देशों से बात कर रहा है कि वे अपने फैसले खुद लें और किसी बाहरी साझीदार के दबाव में न आएं। हम भारत से बात कर रहे हैं, इस क्षेत्र के देशों से बात कर रहे हैं कि कैसे हम उन देशों को खुद के निर्णय लेने में मदद कर सकते हैं। इन फैसलों में चीन का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
क्रिप्टो करंसी को नियमों के दायरे में लाने की कोशिशजी20 की अध्यक्षता कर रहे भारत की कोशिश है कि क्रिप्टोकरंसी को लेकर वैश्विक स्तर पर नियम बनें। भारत का कहना है कि क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर तकनीकी दस्तावेज मिलकर तैयार किया जाना चाहिए, जिसका इस्तेमाल क्रिप्टो संपत्तियों के रेगुलेशन के लिए एक समन्वित और समग्र नीति बनाने में किया जाए। वित्त मंत्रालय की शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बेंगलुरु में जारी बैठक में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) क्रिप्टोकरंसी पर एक संयुक्त दस्तावेज पेश कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा को हैक करके सॉल्व करने वाले अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया
केन्द्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा (ऑनलाइन) में कम्प्यूटर हैक कर पेपर सॉल्व करने वाले अन्तर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस आदि बरामद करते हुए कुल अभियुक्तों को अरेस्ट किया। यूपी एसटीएफ ने पलवल (हरियाण), प्रयागराज और वाराणसी से 21अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
विभिन्न राज्यों के नवनियुक्त राज्यपालों ने उप राष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात कीविभिन्न राज्यों के नवनियुक्त राज्यपालों ने शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने अलग-अलग शिष्टाचार मुलाकातों के बारे में ट्वीट किया।अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य टी परनायक (सेवानिवृत्त), सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर (सेवानिवृत्त) और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने यहां उप राष्ट्रपति निवास में धनखड़ से मुलाकात की।
स्वदेश विकसित तेजस विमान पहली बार किसी अन्य देश में वायुसेना अभ्यास में हिस्सा लेगानई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के पांच तेजस हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे। स्वदेश विकसित लड़ाकू विमान किसी अन्य देश में हो रहे अभ्यास में पहली बार हिस्सा लेंगे। वायुसेना की एक टुकड़ी ‘डेजर्ट फ्लैग’ अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अपने 110 कर्मियों के साथ यूएई के अल दाफरा वायुसेना अड्डे पर पहुंची है। वायुसेना पांच तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर-3 विमान के साथ भागीदारी कर रही है। एक अधिकारी ने कहा, ‘यह पहला मौका है, जब एलसीए तेजस भारत के बाहर एक अंतरराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास में हिस्सा लेगा।’