Site icon अग्नि आलोक

ब्रेकिंग न्यूज़ : आज लालू से सवाल मुमकिन; विहिप-RSS संचालित मंदिर में पढ़ा गया निकाह

Share

उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया। उसकी पत्‍नी ने फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया। आज लालू से सवाल मुमकिन; अब गर्भ में शिशु सुनेगा गीता-रामायणसीबीआई ने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर सोमवार को पूछताछ की। एजेंसी ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद को नोटिस जारी किया है। दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सरकार देश के खुदरा क्षेत्र की वृद्धि के लिए एक ‘राष्ट्रीय खुदरा व्यापार’ और ‘ई-कॉमर्स नीति’ लाने पर काम कर रही है। महिला आईपीएल में आरसीबी और मुंबई इंडियन के बीच मुंबई में मैच खेला जा रहा है। आरसीबी ने मुंबई को 156 रनों का टारगेट दिया है।

रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने के मामले में CBI ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी से 4 घंटे पूछताछ की। लैंड फॉर जॉब स्कैम पूर्व रेलमंत्री लालू के कार्यकाल में हुआ था। इस मामले में CBI ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था। जांच एजेंसी आज दिल्ली में लालू और उनकी बेटी मीसा से भी पूछताछ कर सकती है।

पूछताछ के बाद राबड़ी ने कहा कि ये सब चलता रहता है। वहीं बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी ने कहा- जिस दिन से सरकार बनी है, उस दिन से यही हो रहा है। मैं तो कहता हूं कि CBI आवास पर ही दफ्तर खोल दे। पहले भी इस केस की CBI कई बार जांच करके बंद कर चुकी है। रेलवे ने इसे घोटाला नहीं माना है।

उधर, RSS से जुड़ी एक शाखा ‘संवर्धिनी न्यास’ ने ‘गर्भ संस्कार’ नाम का एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत हजार बच्चों को मां के गर्भ से ही भारतीय संस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को गीता, रामायण, शिवाजी महाराज और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और संघर्ष की जानकारी दी जाएगी। अभियान में महिला रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक डॉक्टर और योग ट्रेनर शामिल होंगे।

1. राबड़ी से CBI ने 4 घंटे पूछताछ की, बेटे तेजस्वी बोले- CBI आवास पर ही दफ्तर खोल ले

राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन करते RJD कार्यकर्ता और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी।

लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य आरोपी हैं। 15 मार्च को कोर्ट में राबड़ी, लालू और मीसा को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में अभी जेल से बाहर हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जमानत मिली थी। इस समय लालू दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश जानता है कि रेलमंत्री रहते हुए लालू ने 90 हजार करोड़ का फायदा कराया था। उन्हें मैनेजमेंट ऑफ गुरु कहा जाता है। वहीं, CBI के मुताबिक, लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी।
2. RSS से जुड़े संगठन ने शुरू किया गर्भ संस्कार अभियान, ताकि बच्चे भारतीय संस्कृति से जुड़ें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी एक शाखा ‘संवर्धिनी न्यास’ ने ‘गर्भ संस्कार’ नाम का एक अभियान शुरू किया है। ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे भारतीय संस्कृति के बारे में सीख सकें। संवर्धनी न्यास की राष्ट्रीय आयोजन सचिव माधुरी मराठे ने बताया कि मां के गर्भ में एक बच्चा 500 शब्द सीख सकता है।

इस अभियान में शामिल महिला रोग विशेषज्ञों, आयुर्वेदिक डॉक्टरों और योग प्रशिक्षकों की टीम गर्भवती महिलाओं के पास जाकर उन्हें गीता और रामायण पढ़ने और योग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्हें बताया जाएगा कि वो अपने बच्चे को कैसे गर्भ से ही भारतीय संस्कृति के बारे में सीख दे सकती हैं।
3. 9 साल में दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय, 2014-15 में ये ₹86.65 हजार थी, अब ₹1.72 लाख हुई

मोदी सरकार के सत्ता में आने के 9 साल बाद देश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक, 2014-15 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 86,647 रुपए सालाना थी। यह 2022-23 में दोगुनी होकर 1 लाख 72 हजार रुपए हो गई है।

कोरोना के दौरान प्रति व्यक्ति आय में आई गिरावट के बावजूद आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया गया। प्रति व्यक्ति आय किसी देश में रहने वाले व्यक्तियों की औसत इनकम होती है। इसे कैलेकुलेट करने के लिए हम उस देश के GDP को उसकी कुल आबादी से भाग कर देते हैं।
4. हैदराबाद में शूटिंग के दौरान अमिताभ जख्मी हुए, कहा- मूवमेंट और सांस लेने में भी दिक्कत
अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों की मांसपेशी फट गई। जिससे उन्हें हिलने-डुलने और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

अमिताभ ने लिखा है, फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’ प्रोजेक्ट K में एक साइंस फिक्शन फिल्म है, इसमें अमिताभ के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी हैं।

5. हैरी-मेगन को किंग चार्ल्स की ताजपोशी का न्योता, किताब के खुलासों से बढ़ी थी नाराजगी

किंग चार्ल्स ने अपनी ताजपोशी में प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को इनवाइट किया है। इसकी जानकारी खुद प्रिंस ने दी है। हैरी और मेगन 2020 में ब्रिटेन के शाही परिवार को छोड़ अमेरिका में बस चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं।

BBC की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ खास लोगों को मई में होने वाली ताजपोशी के लिए एडवांस में न्योते दिए गए। प्रिंस हैरी अपनी किताब में आरोप लगा चुके है कि उनकी मां डायना की मौत के बाद चार्ल्स ने उन्हें गले तक नहीं लगाया था। हैरी और मेगन ने बकिंघम पैलेस पर नस्लभेद के आरोप भी लगाए थे।​​​​​​

विहिप-RSS संचालित मंदिर में पढ़ा गया निकाह, शिमला की नयामत और चंबा के राहुल की शादी

हिमाचल प्रदेश में शिमला के सत्यनारायण मंदिर में निकाह पढ़ा गया। वह भी ऐसे मंदिर में जिसे विश्व हिंदू परिषद संचालित कर रहा है। मंदिर परिसर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का जिला कार्यालय भी है। विहिप के पदाधिकारियों ने ही लड़की के माता-पिता की मांग पर उन्हें मंदिर के हॉल में निकाह कराने की अनुमति दी।

मंदिर परिसर में बने हॉल में ही मौलवी, वकील और दोनों पक्षों के लोग जमा हुए। यहीं पर मौलवी ने दोनों का निकाह पढ़वाया और वकील की देखरेख में सभी रस्में पूरी की गई। इसके बाद वर और वधु के परिजन ने एक-दूसरे को गले लगाकर निकाह संपन्न होने की बधाई दी। बाद में मंदिर परिसर में शाकाहारी भोज का आयोजन किया गया।

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. सैनिक, उनके परिवार चीनी मोबाइल इस्तेमाल न करें: खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया, एडवाइजरी जारी की
  2. मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल: शराब नीति केस में CBI ने कस्टडी नहीं मांगी, कहा- 15 दिन बाद जरूरत पड़ सकती है
  3. पहली बार INS विक्रांत पर नौसेना कमांडरों की कॉन्फ्रेंस: राजनाथ बोले- भविष्य के टकरावों का अनुमान नहीं लगा सकते, समुद्र तटों की निगरानी जरूरी 
  4. नवाजुद्दीन बोले- मेरे बच्चे 45 दिन से बंधक: कहा- एक्स वाइफ को हर महीने ₹10 लाख देता हूं, वह ब्लैकमेल कर रही 
  5. नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ीं: एयर फोर्स के रिजर्व पायलट्स का ट्रेनिंग से इनकार; PM के ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स का विरोध बढ़ा
Exit mobile version