Site icon अग्नि आलोक

ब्रेकिंग न्यूज़:अडाणी को हर हफ्ते 3,000 करोड़ का नुकसान:दुनिया में अरबपति घटे, देश में बढ़े

Share

अडाणी को हर हफ्ते ₹3,000 करोड़ का नुकसान:दुनिया में अरबपति घटे, देश में बढ़े; भारत 4 साल बाद घरेलू वनडे सीरीज हारा,पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भूकंप संबंधी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में चार महीने में पहली बार फरवरी में मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 10.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है। भारत में होने वाला 2023 एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू हागा और फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा। चेन्नई में आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर सीरीज 2-1 से जीत ली।

हुरुन रिसर्ट इंस्टीट्यूट ने साल 2023 की ग्लोबल रिच लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, गौतम अडाणी लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। अडाणी को पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर यानी हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नेटवर्थ में साल-दर-साल 35% की गिरावट के बाद अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन डॉलर है।

अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 9वें, साइरस एस पूनावाला 46वें और शिव नाडार 50वें नबंर पर हैं। दुनिया में अरबतियों की संख्या 3,384 से घटकर साल 2023 में 3,112 हो गई है। जबकि भारत में यह संख्या बढ़ी है। इस साल लिस्ट में 16 नए भारतीय अरबपति शामिल हुए हैं। साथ ही भारतीय मूल के अरबपतियों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है।

उधर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। कंगारुओं ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सका। टीम इंडिया घर में 4 साल बाद कोई वनडे सीरीज हारी है।

इससे पहले फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही हमें 5 मैचों की सीरीज में 2-3 के अंतर से हराया था। उसके बाद टीम इंडिया ने घर में 7 वनडे सीरीज खेली, लेकिन एक में भी हार नहीं मिली। हमने ऑस्ट्रेलिया को भी एक शिकस्त दी। न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को भी इस दौरान 1-1 बार भारत में वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। वेस्टइंडीज ने 2 बार भारत में वनडे सीरीज गंवाई।

1. टॉप 10 में अंबानी इकलौते इंडियन, भारत दुनिया का तीसरा बड़ा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग नेशन

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। बुधवार को M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 जारी की गई है जिसमें ये जानकारी सामने आई है। नेटवर्थ में साल-दर-साल 35% की गिरावट के साथ, अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन डॉलर है।

हुरुन के मुताबिक, अडाणी को पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर या हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वहीं ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी 82 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं। वेल्थ में 20% की गिरावट के बावजूद उन्होंने लगातार तीसरे साल सबसे धनी एशियाई का खिताब बरकरार रखा है।

हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को जारी की थी रिपोर्ट
24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर अडाणी ग्रुप पर शेयर मैनिपुलेशन से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक समय करीब 3500 रुपए से गिरकर 1,000 रुपए के करीब आ गया था। अभी शेयर का भाव 1,800 के करीब है।

भारतीयों में साइरस पूनावाला तीसरे नंबर पर
अन्य भारतीय अरबपतियों में, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला 27 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर रहे, शिव नाडार एंड फैमिली 26 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर और 20 बिलियन डॉलर के साथ लक्ष्मी मित्तल पांचवें स्थान पर रहे। इनके बाद एसपी हिंदुजा एंड फैमिली, दिलीप संघवी एंड फैमिली, राधाकिशन दमानी, कुमार मंगलम बिड़ला और उदय कोटक 10वें नंबर पर हैं।

अंबानी ग्लोबल रैकिंग में 9वें नंबर पर
ग्लोबल रैंकिंग में अंबानी 9वें नंबर पर है। गौतम अडाणी की रैंक 23वीं और साइरस एस पूनावाला की रैंक 46वीं है। रैंकिंग में शिव नाडार 50वें और लक्ष्मी एन मित्तल 76वें नंबर पर है।

भारत दुनिया का तीसरा बड़ा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग नेशन
हुरुन लिस्ट के अनुसार भारत में रहने वाले 187 बिलेनियर्स के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग नेशन बना हुआ है। इस साल लिस्ट में 16 नए भारतीय बिलेनियर शामिल हुए हैं। वहीं भारतीय मूल के बिलेनियर्स की संख्या बढ़कर 217 हो गई है। हुरुन के अनुसार, मुंबई में 66 अरबपति हैं, उसके बाद नई दिल्ली (39) और उसके बाद बेंगलुरु (21) है।

दुनिया में बिलेनियर्स की संख्या घटी
हुरुन लिस्ट के अनुसार, दुनिया में बिलेनियर्स की संख्या 2023 में 3,384 से घटकर 3,112 हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 की तुलना में अरबपतियों की संख्या में 8% की गिरावट आई है और उनकी कुल नेटवर्थ में 10% की गिरावट आई है। लगभग 1,078 अरबपतियों ने अपनी नेटवर्थ में बढ़ोतरी देखी, जिनमें से 176 नए चेहरे थे। करीब 2,479 लोगों की नेटवर्थ घटी या पहले जैसी ही रही।

जेफ बेजोस की नेटवर्थ सबसे ज्यादा घटी
अमेजन के जेफ बेजोस की नेटवर्थ को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उनकी नेटवर्थ 70 बिलियन घटकर 118 बिलियन तक आ गई है। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ 48 बिलियन डॉलर घटकर 157 बिलियन डॉलर पर आ गई है। हुरुन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि दुनिया भर में अरबपतियों की नेटवर्थ में तेज गिरावट बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी समेत अन्य कारणों से हैं।

भारत, चीन समेत 9 देशों में हुरुन की मौजूदगी
हुरुन रिपोर्ट 1998 में लंदन में स्थापित एक रिसर्च, लग्जरी पब्लिशिंग और इवेंट ग्रुप है। इसकी भारत, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा और लक्जमबर्ग में प्रजेंस है।

2. लंदन में दूतावास से तिरंगा हटाने वाला गिरफ्तार, खालिस्तानियों ने लंदन पुलिस पर स्याही फेंकी
अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के विरोध में लंदन में इंडियन हाई कमीशन पर लगा तिरंगा हटाने वाले खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडा प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का मेंबर है। ISI से जुड़े खंडा ने ही अमृतपाल को मिशन खालिस्तान के लिए ट्रेनिंग दी थी। खंडा IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दे रहा था।

इधर, इंडियन हाई कमीशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके बावजूद खालिस्तान समर्थकों ने बुधवार को यहां फिर से प्रदर्शन किया। ये लोग हाईकमीशन तक न पहुंचे इसके लिए लिए लंदन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए और उन्हें सड़क के दूसरी तरफ रोके रखा। लेकिन खालिस्तानियों ने पुलिस पर पानी की बोतलें और स्याही फेंकी। वहीं भारत ने हाईकमीशन पर पिछली बार से भी बड़ा तिरंगा लगा दिया।
पढ़ें पूरी खबर…

3. बाइक का पेट्रोल खत्म तो जुगाड़ गाड़ी से भागा अमृतपाल, इससे पहले ग्रंथी को बंधक बनाया

पुलिस से बचकर भाग रहे वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह जुगाड़ गाड़ी पर बैठा दिख रहा है। इसी गाड़ी पर उसकी बाइक भी रखी है। बताया जा रहा है कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। जिसके बाद अमृतपाल को ऐसे भागना पड़ा। पुलिस ने यह बाइक जालंधर से बरामद की है। जोकि जालंधर से करीब 45 किमी दूर एक गांव में लावारिस हालत में मिली।

अमृतपाल के फरार होने में उसके मीडिया एडवाइजर पपलप्रीत सिंह ने मदद की थी। पपलप्रीत की ब्रेजा कार से अमृतपाल दादोवाल गांव पहुंचा और यहां नशा मुक्ति केंद्र में युवकों से कपड़े लिए। इसके बाद वह नंगल अंबिया गांव के गुरुद्वारे पहुंचा। यहां ग्रंथी को हथियारों के बल पर बंधक बनाया। फिर खाना खाया, कपड़े और अपना हुलिया बदला और बाइक पर फिरोजपुर-मोगा रोड की तरफ निकल गया।
4. PM के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 36 FIR दर्ज, AAP दफ्तर से निकली वैन में भी मिले पोस्टर
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में विवादित पोस्टर लगाने के मामले में 136 FIR दर्ज की। इनमें 36 FIR प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने की है। मामले में 6 लोगों गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकल रहे एक वैन से भी पोस्टर जब्त किया। AAP ने पुलिस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक पोस्टर से इतना डर क्यों?

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबबिक, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने बताया, ‘दो प्रिंटिंग प्रेस फर्म को ऐसे 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर मिला था। कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक इनमें से कई पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित न करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया है।’
5. काम न आई कोहली की फिफ्टी, सूर्या वनडे में बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय

एश्टन एगर के सूर्यकुमार यादव को बोल्ड करने के बाद चीयर करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने करियर का 65वां अर्धशतक जमाया। लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत न दिला सकी। विराट कोहली को एश्टर्न एगर ने वार्नर के हाथों कैच करा दिया। सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे वनडे में गोल्डन डक का शिकार हुए। वे पहले और दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क की बॉल पर LBW हुए थे।

सूर्या बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले 13वें इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। जब कोई बल्लेबाज लगातार तीन पारियों की पहली बॉल पर जीरो पर आउट होता है, तो उसे बैटिंग हैट्रिक कहते हैं। सूर्यकुमार से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी लगातार 3 वनडे में शून्य पर पवेलियन लौटे हैं, लेकिन तीनों ही लगातार पहली बॉल पर आउट नहीं हुए थे।

Exit mobile version