अग्नि आलोक

ब्रेकिंग न्यूज़:खड़गे बोले- मोदी जहरीले सांप जैसे:देश की इमेज से जुड़ा पहलवानों का धरना

Gadag: Congress President Mallikarjun Kharge speaks during a public meeting ahead of Karnataka Assembly elections, at Ron in Gadag district, Thursday, April 27, 2023. (PTI Photo)(PTI04_27_2023_000250B)

Share

मुंबई-पुणे एक्प्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। 11 कारें टकराकर चकनाचूर हो गईं हैं। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आज खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, 15 क्विंटल फूलों से सुसज्जित हुआ बद्रीनारायण का द्वार,खड़गे बोले- मोदी जहरीले सांप जैसे:BJP का जवाब- यह जहर गांधी खानदान का; देश की इमेज से जुड़ा पहलवानों का धरनामुख्तार अंसारी से जुड़े एक गैंगस्टर एक्ट के केस में गाजीपुर कोर्ट आज सुनाएगा फैसला,प्रकाश सिंह बादल का शरीर उनके पैतृक स्थान लंबी लाया गया आज होगा अंतिम संस्कार,आईपीएल में आज राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा मैच,कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कर्नाटक के उडुपी जाएंगेदिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI द्वारा जांच किए जा रहे आबकारी मामले में न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि PM मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन अगर उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद खड़गे ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने PM की विचारधारा को सांप जैसा बताया। मेरा बयान प्रधानमंत्री मोदी या व्यक्ति विशेष के लिए नहीं था।

हालांकि खड़गे को सफाई देने में काफी देर हो चुकी थी। भाजपा और कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें और गांधी परिवार को खूब खरी-खोटी सुनाई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ये शब्द भले ही खड़गे जी के हो लेकिन ये आस्था, ये विष गांधी खानदान का है जो उगला जा रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।

कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है। इस बीच भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है, इससे देश की छवि खराब हो रही है।’ बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर 7 महिला पहलवानों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

1. BJP बोली- उन्हें कोई अध्यक्ष नहीं मानता, खड़गे बोले- किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई भी उन्हें अध्यक्ष नहीं मानता। इसीलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा। पीएम मोदी को लेकर दिया गया खड़गे का बयान सोनिया गांधी के बयान से भी बदतर है। बता दें कि 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा था।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ‘BJP की विचारधारा विभाजनकारी, गरीबों और दलितों के प्रति नफरत और पूर्वाग्रह से भरी है। प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हमारी लड़ाई निजी नहीं, वैचारिक लड़ाई है। मेरा इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं था। अगर मेरे बयान से जाने अनजाने में किसी को ठेस पहुंची हो, किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए खासतौर पर खेद व्यक्त करूंगा।’

2. WFI को चलाएगा 3 मेंबर का पैनल, बजरंग बोले- पीटी उषा से कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी
भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को WFI चलाने के लिए तीन सदस्यीय एडहॉक पैनल में शामिल किया है। इधर, पीटी उषा के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- उनसे इतने कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी। वे खुद एक महिला हैं, इसलिए हमें उम्मीद थी कि वे अपने साथी एथलीटों के साथ खड़ी होगी, उनकी बातों से आहत हूं।

विनेश फोगाट ने कहा- हम सड़क पर नहीं, अपने देश की जमीन पर हैं। लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते विरोध करना हमारा अधिकार है। जब देश के ओलंपिक पदक विजेता सड़कों पर बैठे हैं, तो मुझे लगता है कि पीटी उषा मैम को पूछना चाहिए था कि हम आंसू क्यों बहा रहे हैं। वहीं साक्षी मलिक ने कहा- पीटी उषा हमारे लिए प्रेरणा थीं, उन्हें बताना होगा कि हमने कहां अनुशासनहीनता की है।
3. दिल्ली में भारत-चीन के रक्षा मंत्रियों की बैठक, राजनाथ बोले- सीमा पर शांति स्थापित करें चीन

आज दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक है। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। मीटिंग में चीन के डिफेंस मिनिस्टर जनरल ली शांगफू भी हिस्सा लेंगे। 2020 में भारत-चीन के बीच हुई गलवान झड़प के बाद किसी भी चीनी मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन के डिफेंस मिनिस्टर जनरल ली शांगफू के साथ द्विपक्षीय मीटिंग की।

मीटिंग में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन से अपने संबंध सुधारना चाहता है लेकिन इसके लिए पहले सीमा पर शांति स्थापित करनी होगी। मौजूदा समझौतों के उल्लंघन से दोनों देशों के बीच के संबंध खराब हुए हैं। SCO मीटिंग में रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, ईरान और कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री भी हिस्सा लेंगे। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ मीटिंग में वर्चुअली जुड़ेंगे।

4. 1 मई से बंद रहेगा शिर्डी शहर, साईं मंदिर की सुरक्षा में CISF लगाने से मंदिर प्रशासन नाराज
साईं बाबा की नगरी शिर्डी 1 मई से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी। शिंदे सरकार ने साईं मंदिर की सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती का आदेश दिया है। इससे नाराज मंदिर प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा CISF के हाथ में जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। वहीं एक पुजारी ने बताया कि साईबाबा ट्रस्ट का बंद से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि शहर बंद के दौरान भी साईं मंदिर खुला रहेगा।

साईं मंदिर का पूरा मैनेजमेंट श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट करता है। सरकार ने मंदिर की सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती कर दी है। ये तैनाती मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट और मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई है। ऐसे में मंदिर प्रशासन और ग्रामीण CISF की तैनाती से खुश नहीं हैं। लिहाजा मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मीटिंग करके 1 मई से शहर को बेमियादी बंद करने का ऐलान किया है।

5. सड़क पर ईद की नमाज पढ़ी 1700 पर FIR, मुस्लिम नेता बोले- हमें टारगेट किया जा रहा

कानपुर में ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने पर 1700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ये FIR 3 थानों में दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि रोक के बावजूद जाजमऊ, बाबूपुरवा और बड़ी ईदगाह बेनाझाबर के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी गई। FIR में ईदगाह कमेटी के सदस्यों का भी नाम है। जाजमऊ में 200 से 300, बाबूपुरवा में 40 से 50, बजरिया में 1500 नमाजियों के खिलाफ FIR हुई है।

बाबूपुरवा पुलिस ने नमाजियों के खिलाफ धारा-186 (सरकारी काम में बाधा डालना, धारा-188 (धारा-144 का उल्लंघन कर भीड़ जुटाना), धारा-283 (भीड़ जुटाकर रास्ता रोकना) और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर मो. सुलेमान ने कहा, ‘एक संप्रदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि राष्ट्र किसी एक धर्म का हो गया है।’

भारत की आबादी पर जर्मनी में बनाया कार्टून, उसके राजदूत ने उसे ही सुना दिया

भारत की आबादी को लेकर जर्मनी में बनाए गए कार्टून को लेकर भारत में जर्मनी के राजदूत ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि कार्टून न ही फनी था न ही सही था। मैं उस कार्टूनिस्ट को आमंत्रित करता हूं कि वह दिल्ली आएं और यहां की मेट्रो में यात्रा करे। जर्मनी के राजदूत ने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली की मेट्रो जर्मनी की मेट्रो से ज्यादा अच्छी है। यही बात ट्रेन सिस्टम पर भी लागू होती है। उन्होंने कार्टूनिस्ट की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें भारत के बारे में और पता करना चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने अपने बंगले में वियतनाम का ही मार्बल क्यों लगाया?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले से जुड़े राज रोज सामने आ रहे हैं। केजरवाल के आलीशान सरकारी आवास को लेकर हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ नवभारत ने जो अबतक खुलासे किए हैं उसके बाद दिल्ली ही नहीं देश की जनता भी हैरान है। लोग सोच रहे हैं कि खुद को आम आदमी बताने वाले और कट्टर ईमानदार की छवि वाले सीएम केजरीवाल अपने सरकारी आवास पर इतने करोड़ भी खर्च कर सकते हैं। इस खुलासे के बाद से आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस हमलावर है। इस बीच आज ऑपरेशन शीशमहल की एक और कड़ी में नई बात पता चली है। यह बात केजरीवाल के आवास पर वियतनाम से आए मार्बल से जुड़ा हुई है। आपने सोचा कि आखिर सीएम केजरीवाल ने वियतनाम से ही अपने घर को रेनोवेट कराने के लिए मार्बल क्यों मंगाया। आज हम टाइम्स नउ नवभारत के हवाले से इस बात का भी खुलासा करेंगे।

वियतनाम से ही क्यों मंगाया गया मार्बल
समय न गंवाते हुए आइए जानते हैं कि आखिर कट्टर ईमानदार और आम आदमी बताने वाले केजरीवाल ने वियतनाम से ही मार्बल क्यों मंगाया था। टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ जो पेपर लगे हैं उनमें इस बात का खुलासा किया गया है। पेपर पर साफ-साफ लिखा है कि पहले केजरीवाल के सरकारी आवास में मकराना का मार्बल या उसकी ही क्वालिटी का मार्बल लगना था। मकराना संगमरमर की कीमत 750 रुपये प्रति स्कवॉयर फीट तय की गई थी। लेकिन तभी इस फैसले को बदल दिया गया। उसकी जगह वियतनाम से आया इंपोर्टेट मार्बल लगाने पर जोर दिया गया। डियोर पर्ल मार्बल। इसकी कीमत है 1 करोड़ 15 लाख। अब सीएम के सरकारी आवास की बात थी। ऐसे वैसे मार्बल कहां लगते। सो घरों के लिए इंपोर्टेड मार्बल वियतनाम से आया हुआ ही तय किया गया। लेकिन इसकी पर्मिशन यानी आज्ञा किसने दी। क्या खुद सीएम ने इसका ऑर्डर दिया या किसी और ने। टेंडर में इसका खुलासा होता दिखा।

टेंडर की शर्तों को भी नहीं माना
आपको बता दें कि टेंडर की जो शर्तें होती हैं उसके अनुसार, ठेकेदार नाइट शिफ्ट के साथ दो या दो से ज्यादा लोगों की शिफ्ट लगा सकता है। इसके लिए ठेकेदार को अलग से पेमेंट नहीं की जाएगी। शर्तों के अनुसार, घर के रेनोवेशन के लिए या उससे जुड़े किसी भी काम के लिए कोई अलग से भुगतान ठेकेदार को नहीं करना है। फिर चाहे वह किसी भी लोकेशन पर क्यों न हो। लेकिन यहां शर्तों को दरकिनार कर दिया गया। केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास के रेनोवेशवन के लिए ठेकेदार को एक्सट्रा पेमेंट की गई थी। एक्सट्रा पेमेंट के लिए 10,20 नहीं बल्कि पूरे 50 लाख 29 हजार 900 रुपये दिए गए थे। मतलब ठेकेदार को अलग से इतनी बड़ी रकम दी गई थी। इतने में तो मिडिल क्लास परिवार को दिल्ली में 2 बीएचके फ्लैट मिल सकता है।

Exit mobile version