अग्नि आलोक

ट्रंप और हैरिस के बीच थोड़ी देर में बहस

Share

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में आमने-सामने हो रहे हैं। यह दोनों उम्मीदवारों के बीच संभवतः एकमात्र राजनीतिक बहस होगी, जिसमें उनके ऊपर अमेरिका को लेकर अपने अलग नजरिए को बताने का भारी दबाव होगा। प्रेशिडेंशियल डिबेट का आयोजन एबीसी न्यूज कर रहा है। एबीसी न्यूज के ‘वर्ल्ड न्यूज टुनाइट’ के एंकर और मैनेजिंग एडिटर डेविड मुइर और एबीसी न्यूज ‘प्राइम’ की एंकर लिंसे डेविस बहस का संचालन करेंगे। 90 मिनट की यह बहस फिलाडेल्फिया, पेन्सिल्वेनिया में नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में हो रही है। यह डिबेट अब से कुछ देर बाद भारतीय समयानुसार सुबह के साढ़े बजे शुरू होगी। यह मुकाबला चुनाव से ठीक आठ सप्ताह पहले ऐसे समय में हो रहा है जब सर्वे बता रहे हैं कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस प्रेसिडेंशियल डिबेट में पहली बार सामने होंगे लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में यह पहली बहस नहीं है। इसके पहले डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन जून में प्रेसिडेंशियल डिबेट कर चुके हैं। इस बहस में खराब प्रदर्शन के बाद जो बाइडन की क्षमता और स्वास्थ्य पर सवाल उठे थे, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुनाव अभियान से अपना नाम वापस ले लिया था। डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया और तब से लगातार उनके समर्थन में अभियान चला रही है।

Exit mobile version