अग्नि आलोक

चोरी के शक मे बहनोई ने साली को दी मौत की सजा

Share

गाजियाबाद। मामला हत्या का आरोपी फरार ज्वेलरी चोरी के शक मे बहनोई ने साली को दी मौत की सजा म्यूजिक सिस्टम की आवाज़ तेज़ करके पीटते रहे मौत होने पर लाश छोड़कर भाग गए आरोपी बहन दामाद सहित कई नामज़द और अज्ञात लोग भी शामिल थे हत्या में।*

*कपड़ों के फेरी लगाने वाले पास 500000 की ज्वेलरी कैसे होगी?*

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में एक युवती की गेट टू गेदर पार्टी में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया। युवती के चीखने चिल्लाने की आवाजें बाहर न जाएं, इसलिए आरोपियों ने म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज कर दी। आरोपी युवती को रात भर पीटते रहे। युवती पर एक बर्थडे पार्टी से ज्वेलरी चोरी करने का शक था। यह घटनाक्रम क्रॉसिंग रिपब्लिक के सिद्धार्थ विहार का है।

*(19) जून को बर्थडे पार्टी से चोरी हुई थी (5) लाख की ज्वेलरी*

बागूवाला इलाके में रहने वाले रमेश ने  अपनी शादी करीब (15) साल पहले मुस्लिम युवती हिना से की थी। (19) जून की रात रमेश के घर में बर्थडे पार्टी थी। इसमें उसकी ससुराल सहित अन्य रिश्तेदार भी आए थे। रमेश की (23) साल की साली समीना भी इस पार्टी में आई थी। समीना, हिना की ममेरी बहन थी। इस दौरान रमेश के घर से पांच लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई। इसका शक समीना पर गया, लेकिन तब तक वह अपने घर जा चुकी थी।

*चोरी कबूल करवाने के लिए करते रहे पिटाई*

पुलिस के अनुसार, एक और गेट-टू-गेदर पार्टी करने के बहाने मंगलवार रात रमेश ने समीना को घर पर बुलाया। रमेश, उसकी पत्नी हिना और अन्य घरवालों ने चोरी करने की बात कबूल कराने के लिए समीना पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वह चीखने-चिल्लाने लगी। इस पर आरोपियों ने म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज कर दी, जिससे शोर बाहर नहीं जा सका। लगातार पिटाई से समीना की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसकी लाश को छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने म्यूजिक सिस्टम बंद नहीं किया।

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिली लाश बुधवार सवेरे पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि एक घर में दो दिन से तेज म्यूजिक बज रहा है। इस पर सुबह करीब साढ़े (8) बजे पुलिस जब वहां पहुंची, तो समीना की लाश पड़ी हुई थी। इतने में मृतका की बहन भी वहां पर पहुंच गई और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

*पति पत्नी पर FIR, आरोपी फरार*

सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी रमेश, उसकी पत्नी हिना और अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रमेश अंबाला की तरफ कपड़ों की फेरी लगाता है। सभी आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

*यह ?हत्या एक सोची समझी ?साजिश है। म्यूजिक ?सिस्टम तेज कर कर मारना कोई पड़ोसी आवाज को सुन ना ले बचाने कहीं बचाने ना जाए*

*अभी हत्यारे फरार है पुलिस दोषी को पकड़ने में लगी है जब दोषी पकड़े जाएंगे जब पूरा मामला सामने आएगा।*

Exit mobile version