देपालपुर (भूरा धाकड़) ।क्षेत्र में नरवाई जलाने का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। गेहूं की फसल से निपटने के बाद किसानों के खेतों में नरवाई खड़ी रहती है। विभिन्न कारणों के चलते आग लग जाती है। जिसके कारण एक खेत से दूसरे खेत में आग पहुंचने में समय नहीं लगता है सोमवार को भी शहीद भागीरथ सिलावट महाविद्यालय के पीछे नरवाई के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए नगर परिषद के टैंकरों तथा फायर ब्रिगेड का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। ज्ञात हो कि जहां नरवाई में आग लगी थी इसके आसपास कई कारखाने थे समय पर नगर परिषद सीएमओ चन्द्रशेखर सोनिस ने पानी के टैंकरों तथा फायर ब्रिगेड की आपूर्ति नहीं करवाई होती तो बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती थी। इस कार्य में अहम भूमिका सहायक राजस्व निरीक्षक योगेश सोलंकी, स्वच्छता उप निरीक्षक शैलेश कुराडिया, पेयजलापूर्ति प्रभारी मोहन खत्री, सफाई दरोगा देवीलाल खत्री आदि कर्मचारियों की रही।