Site icon अग्नि आलोक

कैबिनेट बैठक आज, अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसमें गौशालाओं में गायों के आहार के लिए 20 रुपये की जगह  40 रुपये प्रति गाय अनुदान देने का प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है।  

अधिकारियों के अनुसार कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है। इस फैसले से प्रदेश में गायों के आहार की गुणवत्ता और प्रबंधन में सुधार आने की उम्मीद है। इसके अलावा, सिंचाई परियोजनाओं के  प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा सकती है। इन परियोजनाओं से किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलने की संभावना है, जिससे कृषि उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी। कैबिनेट बैठक में इसके अलावा भी कुछ अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की उम्मीद है।

Exit mobile version