अग्नि आलोक

‘गोवा में कॉलगर्ल ने BJP नेता को सैंडल से पीटा…’:इस पोस्ट पर MP कांग्रेस का ट्विटर हैंडल करने वाले पर FIR

Share

भोपाल

MP कांग्रेस के ट्विटर को हैंडल करने वाले यूजर पर भोपाल में FIR हुई है। रिपोर्ट भाजपा ने दर्ज कराई। आरोप लगाया- MP कांग्रेस की पोस्ट से मध्यप्रदेश भाजपा की छवि धूमिल हुई है। MP कांग्रेस ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग के साथ यह पोस्ट की थी। खबर की हैडिंग थी- अय्याशी के बाद पैसे नहीं देने पर कॉलगर्ल ने भाजपा नेता को सैंडल से पीटा।

BJP ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत में कहा है कि बिना पुष्टि किए ही यह पोस्ट की गई है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। ACP क्राइम ब्रांच शिवपाल सिंह कुशवाह से जब FIR के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अनूप कुमार उइके के मुताबिक, भाजपा के जिला भोपाल मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को उन्हें कार्यकर्ताओं के जरिए जानकारी लगी कि MP कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक भाजपा नेता को लेकर भ्रामक ट्वीट किया गया है। मैंने खुद चेक किया तो देखा कि एक अखबार की कटिंग के साथ पोस्ट किया गया है।

इस पोस्ट को कई लोगों ने देखा और तमाम लोगों ने रीट्वीट भी किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच वैमनस्यता उत्पन्न हो गई है। क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद केस दर्ज किया है।

कांग्रेस का आज फिर ट्वीट…

कांग्रेस ने मामले में आज फिर ट्वीट करते हुए लिखा- हंसना मना है। BJP ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। शिवराज जी, कुकर्म मंजूर है, बस प्रचार न हो।

पहले यह पोस्ट किया था…

BJP नेता और मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री की चप्पलों से पिटाई, गोवा में अय्याशी करने पहुंचे थे मध्यप्रदेश BJP के ये नेता। शिवराज जी, BJP अब बेशर्म हो गई है? चरित्र का पतन है BJP, बेटियों का दमन है BJP।

कांग्रेस प्रवक्ता का ट्वीट…

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ट्विटर पर टैग करते हुए कहा- माननीय वीडी शर्मा जी, मौजूदा BJP के चाल, चरित्र को लेकर यह खबर कोई आश्चर्यजनक नहीं है। अकूत दौलत का कहीं न कहीं उपयोग तो होगा ही। फिर भी आप कथित चाल, चरित्र और चेहरों वाले पाखंडियों के मुखिया हैं। लिहाजा, ऐसे चेहरे को आप उजागर कीजिए, यह आपका धर्म भी है।

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि BJP के एक अधेड़ उम्र के नेता गोवा में छुटि्टयां मनाने पहुंचे थे। वे मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। दो दोस्त भी साथ थे। गोवा के होटल में BJP नेता ने दलाल के जरिए मुंबई से दो हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल को बुलाया। पैसे चुकाने की बारी आई तो नेता ने कॉलगर्ल से कहा कि उन्होंने दलाल के खाते में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की है। दलाल ने कहा, उसे राशि नहीं मिली। इसी बीच नेता होटल की ऊपरी मंजिल में किराए पर लिए एक कमरे में छिप गए, जिन्हें कॉलगर्ल ने खोज कर पिटाई कर दी। होटल मैनेजमेंट ने कॉलगर्ल को भुगतान करवाकर मामले को वहीं रफा-दफा करवा दिया। पुलिस में भी किसी की ओर से शिकायत नहीं की गई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक अधेड़ उम्र के नेता अपने दो दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने गोवा गए और मौज करने लगे. नेताजी अपने दोस्तों के साथ कलंगट के एक प्रीमियम होटल में रुके हुए थें. किसी दलाल के माध्यम से उन्होंने दो कालगर्ल को बुलाया और तीनों ने जमकर उनकी सेवाएं ली, लेकिन उनकी फीस अदा किए बिना सभी भागने की फिराक में थें. लेकिन वे सफल हो पाते इसके पहले ही कालगर्लों ने अपने सहयोगियों के साथ उन्हें घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि कालगर्ल ने न सिर्फ इनकी सैंडल से पिटाई की साथ ही बीयर के बोतल से हमला भी किया है. मारपीट के दौरान होटल के कमरे को भी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान नेताजी के सर और चेहरे पर चोट आई है.

मामला दबाया गया, पुलिस में शिकायत नहीं नेताजी समेत उनके साथियों पर हुए हमले का मामला पूरी तरह से दबा दिया गया है. मामले की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची, न ही शिकायत नेताजी की तरफ से हुई और न ही कालगर्ल या होटल प्रबंधन की तरफ से. पिटाई के बाद पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए नेताजी ने होटल प्रबंधन के कहने पर कालगर्ल की फीस अदा की.

Exit mobile version