हरी फाटक फोरलेन मार्ग के समीप सरकारी जमीन पर श्री राम विहार नाम से कॉलोनी काटने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व प्रदेश मंत्री और जनपद सदस्य राम सिंह सोलंकी पर दूसरी बार धोखाधड़ी के मामले में अपराध पंजीबद्ध हुआ है।नीलगंगा पुलिस को 12 लोगों ने शिकायत की थी ।पांडरीबा निवासी विनोद शर्मा की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में सोलंकी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है भाजपा नेता सोलंकी ने सरकारी जमीन पर अपना मालिकाना हक बताते हुए शिकायतकर्ता से किया 86 लाख रुपए की राशि ले ली उसके बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई।और रुपए भी वापस नहीं लौट आए।जिसके बाद अन्य पीड़ित भी सामने आए और रिपोर्ट दर्ज कराई 2020 में भी नीलगंगा पुलिस नगर निगम की शिकायत पर सोलंकी के खिलाफ शासकीय भूमि पर कॉलोनी काटने का प्रकरण पंजीबद्ध कर चुकी हैं इसके अलावा प्लाट बेचने वाले दीपक नोखवाल और मोहनलाल को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर चुकी थी थाना प्रभारी तरुण कुरील ने जानकारी देते हुए बताया राम सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर इस संदर्भ में पूछताछ की जाएगी।