अग्नि आलोक

एमजीएम कॉलेज के 75 वर्ष पूर्ण होने का जश्न,देश दुनिया के एक हजार डॉक्टर इंदौर में जुटे

Share

इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस अवसर पर दो दिवसीय एलुमिनाई मीट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देश-विदेश के एक हजार से ज्यादा पूर्व छात्र शामिल हुए हैं। इनमें कई पद्मश्री हस्तियां भी शामिल हैं। आयोजन 6 से 7 जनवरी तक चलेगा और इसमें कई कार्यक्रम होंगे। सात जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

एल्युमिनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ. संजय लोंढे ने बताया कि MGM के दो दिन के आयोजन में कॉलेज के पूर्व डॉक्टर्स कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए क्या अच्छा कर सकते हैं, किस प्रकार का योगदान दे सकते हैं इस पर मंथन होगा। इसके साथ ही ज्ञान की बातें होंगी। इसके साथ ही पुरानी यादों को यादों को ताजा किया जाएगा। ऐसे डॉक्टर जो आईएएस, बन चुके हैं या विदेशों में जाकर अच्छा किया है, उनके सहित पदश्री डॉक्टर्स को सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज से निकले 15 सीनियर डॉक्टर्स आज देश के राष्ट्रीय एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं उनका भी सम्मान होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीनियरों का ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग आदि होंगे। इसके अलावा मैराथन, स्पोर्ट्स आदि कॉम्पिटिशन भी होगी। 

यह हस्तियां पहुंची इंदौर
आयोजन में पद्मभूषण डॉ. एनएस लाड (आर्थोपैडिक), लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ.) नरेश परमार, डॉ. प्रवण पंड्या, डॉ. अमरेश श्रीवास्तव, डॉ. सतीश शुक्ला (ऑन्कोलोजिस्ट, सर्जिकल), पदमश्री डॉ. एटी दाबके (पीडियाट्रिक स्पेशलिस्ट), पद्मश्री डॉ. पीएस हार्डिया (आई सर्जन), पद्मश्री डॉ. लीला जोशी (रतलाम), डॉ. आरएम अग्रवाल भी पहुंचे हैं। 

Exit mobile version