अग्नि आलोक

विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद शेयर बाजार में जश्न

Share

विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दिखा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाता दिखा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर भी पहुंच गए।

सेंसेक्स पहली बार 68,865 और निफ्टी 20,686 के स्तर पर बंद हुआ  

इस दौरान सेंसेक्स 1,383.93 (2.05%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 68,865.12 के लेवल पर जबकि निफ्टी 418.90 (2.07%) अंक मजबूत होकर 20,686.80 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.83 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 343.51 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले कारोबारी सेशन में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 337.67 लाख करोड़ रुपये था।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

बैंकिंग, वित्तीय और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों की मजबूती से घरेलू शेयर सूचकांकों को नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में मदद मिली। राज्यो में हुए विधानसभा चुनावों में देश के केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत ने घरेलू बाजार के सेंटिमेंट को पॉजिटिव किया। बाजार को मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा और वैश्विक ब्याज दरों में कमी की उम्मीदों से भी छलांग मारने में मदद मिली।

आईसीआईसीआई, कोटक बैंक और एसबीआई के शेयरों में बड़ा उछाल

सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शेयर चार से पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। इसके अलावे एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एक्सिकस बैंक और एमएंडएम के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर विप्रो, मारुति, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

अदाणी समूह के शेयरों में भी दिखी मजबूती

सोमवार को अदाणी समूह के शेयर 9.4 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 9.4 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं अंबूजा सीमेंट और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में छह-छह प्रतिशत का उछाल आया। अदाणी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस, एसीसी, अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में चार से छह प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

Exit mobile version