केंद्र सरकार का एक अहम हाईवे प्रोजेक्ट दो राज्यों की तस्वीर बदलनेवाला साबित हो सकता है। यह हाईवे न केवल दोनों राज्योें के महानगरों को सीधा जोड़ेगा बल्कि कई शहरों की दूरी भी घटा देगा। हाईवे की यह सीधी सड़क मध्यप्रदेश को उत्तरप्रदेश से जोड़ेगी। इन दोनों राज्यों की राजधानियों भोपाल से लखनऊ तक इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है। खास बात यह है कि भोपाल लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा भी हो चुका है। भोपाल तक के 600 किमी लंबे हाईवे का लखनऊ की ओर से 112 किमी की सड़क पूरी हो चुकी है।
भोपाल और लखनऊ को जोड़ने के लिए बन रहा नया हाईवे फोर टू सिक्स लेन होगा। हाईवे के पहले चरण में यूपी के कानपुर से करबई तक 112 किमी का निर्माण कार्य करीब पूर्ण हो चुका है। दूसरे चरण में करबई से सागर तक सड़क बनाई जाएगी। इसके अंतर्गत 223 किलोमीटर फोर-टू सिक्सलेन हाइवे निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। तीसरे चरण में सागर से भोपाल तक सड़क बनेगी। 150 किमी का यह हिस्सा फोरलेन होगा।
भोपाल-लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर दोनों महानगरों के बीच का सफर सुविधाजनक और सरल कर देगा। यह करीब 600 किमी लंबा हाईवे होगा। भोपाल-लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर 11300 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। भोपाल से लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर के एमपी के हिस्से में नया प्रयोग भी किया जा सकता है। यहां एरियल डिस्टेंस के आधार पर रोड बनाई जा सकती है जिससे मोड़ यानि घुमावदार रास्ते कम हो जाएंगे।