Site icon अग्नि आलोक

ओस्लो में दो अक्तूबर से शुरू होगी चैंपियनशिप, भारतीय पहलवानों की तैयारियों के लिए नहीं लगा शिविर

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भारतीय पहलवानों की विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयारियां अब तक शुरू नहीं हो पाई हैं। ओस्लो (नार्वे) में दो से 10 अक्तूबर तक होने वाली चैपियनशिप के लिए महज 20 दिन बचे हैं। टीम ट्रायल के जरिए चयनित हो चुकी है। पहलवान तैयारी शिविर शुरू नहीं होने के चलते घरों पर बैठने को मजबूर हैं। 

विश्व चैंपियनशिप 2021

भारतीय कुश्ती संघ ने पुरुषों की सोनीपत और महिला पहलवानों की लखनऊ में तैयारियां प्रस्तावित कर रखी हैं। वर्षों बाद विश्व चैंपियनशिप में भारतीय दल युवा पहलवानों के भरोसे चुनौती पेश करेगा। पुरुषों में सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और महिलाओं में अंशु मलिक (57 किग्रा), (सरिता 59 किग्रा), संगीता फोगाट (62 किग्रा) और दिव्या काकरान (72 किग्रा) अनुभवी पहलवान हैं।

बजरंग की पत्नी को साक्षी कराएंगी तैयारियां

शिविर को मंजूरी नहीं मिलने के पीछे साई का तर्क ओलंपिक के बाद वार्षिक कैलेंडर (एसीटीसी) का मंजूर नहीं होना बताया जा रहा है। शिविर के लिए कुश्ती संघ नामों की भी घोषणा कर चुका है। उसने सरिता की तैयारियों के लिए पूजा ढांडा और संगीता की तैयारियों के लिए साक्षी मलिक को शामिल किया है।

Exit mobile version